दो हफ्ते से ड्रग वेयरहाउस में धूल फांक रही बाबा रामदेव की कोरोनिल किट, एक और परीक्षण का इंतजार

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:58 PM IST

Baba Ramdev Coronil Kit

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल किट (Coronil kit) को भले ही हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने खरीद लिया हो, लेकिन अभी भी कोरोनिल को कोरोना मरीजों तक पहुंचने तक एक और परीक्षा से गुजरना होगा.

अंबाला: हरियाणा सरकार ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा की एक लाख खरीदी है. बाबा रामदेव द्वारा हरियाणा सरकार (Haryana Government) को कोरोनिल किट (Coronil kit) 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर दी गई है, यानी 5 करोड़ की दवा लगभग ढाई करोड़ रुपये में हरियाणा सरकार ने खरीदी है.

ये भी पढ़ें- आयुर्वेद पर भी लोगों का विश्वास, जबरदस्ती नहीं दी जा रही कोरोनिल- विज

मौजूदा समय में हालात ये है कि ये दवा बीते दो हफ्तों से ड्रग वेयरहाउस (Drug Ware House) में धूल फांक रही हैं, क्योंकि हरियाणा मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Haryana Medical Corporation Limited) कोरोनिल दवा का दोबारा से परीक्षण करने जा रहा है कि ये दवा कोरोना मरीजों के लिए कितनी लाभकारी है. जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सतपाल जस्ट ने बताया कि अंबाला जिले के लिए 4000 कोरोनिल किट दी जाएगी. जैसे ही हरियाणा मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड हमें कोरोनिल किट सौंपेगा ये एक्टिव कोरोना मरीजों को सौंपी जाएंगी.

दो हफ्ते से ड्रग वेयरहाउस में धूल फांक रही बाबा रामदेव की कोरोनिल किट

हरियाणा सरकार ने खरीदी कोरोनिल किट

बता दें कि एलोपैथी और योग गुरु रामदेव (Yoga Guru Ramdev) में विवाद के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. हरियाणा सरकार ने फैसला किया कि सूबे में एक लाख मरीजों को पतंजलि कंपनी की कोरोनिल दवा मुफ्त बांटी जाएंगी. इसका आधा खर्चा पतंजलि और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा. वहीं हरियाणा आईएमए ने इसे फंड की वेस्टेज बताया है तो वहीं किसानों ने इसके बायकॉट की बात कही है.

क्या था विवाद?

बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस कथित वीडियो में बाबा रामदेव ये कहते नजर आ रहे थे कि जब कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाने के बावजूद देश के 1000 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं, तो फिर वो किस बात के डॉक्टर हैं. रामदेव के इस बयान के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही गिरफ्तारी की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.