अंबाला सेंट्रल जेल में महिला कैदी को लगी गोली, प्रशासन ने साधी चुप्पी

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:37 PM IST

Female prisoner shot in Ambala Central Jail

अंबाला सेंट्रल जेल में महिला कैदी को गोली लगने का मामला सामने (Female prisoner shot in Ambala Central Jail) आया है. वहीं जिला पुलिस और जेल प्रशासन ने मामले को लेकर चुप्पी साधी है. फिलहाल महिला को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है उसके पांव में गोली लगी है.

अंबाला सेंट्रल जेल में महिला कैदी को लगी गोली

अंबाला: हरियाणा में अंबाला सेंट्रल जेल में महिला कैदी को गोली लगने का मामला सामने आया है. महिला बंदी को गोली कैसे कहां से और किन परिस्थितियों में गोली लगी इसको लेकर जिला पुलिस व जेल प्रशासन पूरे तरीके से चुप्पी साधे है. डॉक्टरों का कहना है महिला के पांव में गोली लगी थी. जिसे निकाल दिया गया है. महिला अब स्वस्थ है. जब महिला बंदी को सिविल अस्पताल लाया गया था तब जेल पुलिस ने नहीं बताया था कि महिला को गोली लगी है.

वहीं, जेल एसपी संजीव कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में स्वीकार किया कि महिला कैदी को गोली लगी है. लेकिन गोली जेल के किसी हथियार से नही चली है. गोली लगने की घटना के बाद जेल प्रशासन व जिला पुलिस का जेल में चेकिंग अभियान जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली जेल के बाहर से ही चली है. जिस बंदूक से यह गोली चलाई गई है उसे यदि नजदीक से चलाया जाता तो वो आर पार हो जाती.

फिलहाल कैदी महिला की हालत ठीक है और उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया जब महिला बंदी को जेल से लाया गया तो उन्होंने ये नहीं बताया था कि महिला को गोली लगी है उनहोंने बताया था कि महिला बंदी गिरने से चोटिल हो गई है. जब महिला का एक्सरे किया गया तो उसमें बुलेट होने की पुष्टि हुई. जिसे निकाल कर पुलिस को दे दिया गया है. अब इतने बड़े मामले पर जेल प्रशासन चुप है और अपनी साख बचाने में जुटा है. वहां जिला पुलिस भी इस मामले पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें: बहन के जन्मदिन पर मिठाई लाने गये 24 साल के भाई का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर एसपी अंबाला ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि महिला जेल में एक्सटॉर्शन के मामले में बंद है. महिला को गोली लगने की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा सीन ऑफ क्राइम टीम जेल में जांच कर रही है. महिला के साथियों से भी पूछताछ की जाएगी, लेकिन इस तरीके से थाने में गोली चल जाना अपने आप में बड़ा सवाल है आखिर गोली कैसे और कहां से चल गई.

ये भी पढ़ें: हांसी में गैंगस्टर काला बडाला की हत्या मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.