अंबाला में तीसरी लहर से बचने की तैयारी, बच्चों के लिए बनाए जा रहे स्पेशल कोरोना वार्ड

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:37 PM IST

Ambala corona third wave preparations

कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए हरियाणा के जिलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यहां बच्चों के लिए अगल से कोरोना के आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं.

अंबालाः कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने अभी से अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुट गया है. जिले में बच्चों के लिए अलग से कोरोना वार्ड बनाए जा रहे हैं. जिनमें सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई के साथ ऑक्सीजन बेड तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा न्यू बॉर्न बोर्न केयर यूनिट में भी नवजात बच्चों के लिए कोरोना वार्ड बनाया गया है.

बता दें एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया तो अगले छह से आठ सप्ताह में वायरल संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंबाला में कोरोना बेड्स की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है और बच्चों के लिए अलग से 2 कोरोना वार्ड बनाए गए है.

ये भी पढ़ेंः 6-8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया

सिविल सर्जन डॉ कुलदीप ने बताया कि इलावा मुलाना स्थित सीएचसी को कोरोना वार्ड में कन्वर्ट की जाने की योजना बनाई जा रही है वहाँ पर 50 ऑक्सीजन बेड़ो की सुविधा है. उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में आने वाले एक महीने के अंदर सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई युक्त बच्चो के लिए रिज़र्व 50 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी. इसके इलावा अभी सीएचसी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहे है जिनसे बच्चों को ऑक्सीजन सप्लाई दी जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणाः यहां रेस्टोरेंट्स में मिल रहा है कोरोना वैक्सीन लगवाने पर 50% का डिस्काउंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.