अंबाला: कोरोना महामारी में 75 गर्भवती महिलाओं की हुई सकुशल डिलीवरी

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:58 PM IST

corona pandemic pregnant delivery

अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के दौरान 75 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सकुशल डिलीवरी की है. ये जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संगीता गोयल ने दी.

अंबाला: जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के दौरान 75 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सकुशल डिलीवरी की है. 4 कोरोना पॉजिटिव नवजात शिशुओं को भी स्वस्थ करके घर भेजा जा चुका है. ईटीवी भारत हरियाणा के साथ जानकारी सांझा करते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संगीता गोयल ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में हमारे पास 48 कोरोना पॉजिटिव गर्ववती महिलाएं आई थी.

उन्होंने कहा कि हमारे जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के चलते आसपास के राज्य और जिलों से भी कोरोना पॉजिटिव गर्वभती महिलाओं की डिलीवरी की गई. ऐसे में जिले में कोरोना की पहली लहर में कुल 52 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सकुशल डिलीवरी की गई. इस दौरान 2 नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव मिले. जिनका स्टाफ ने बेहतर तरीके से ध्यान रखा. बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे माता-पिता के साथ सकुशल घर भेजा.

कोरोना महामारी में 75 गर्भवती महिलाओं की हुई सकुशल डिलीवरी

डिप्टी सीविल सर्जन ने बताया कि दूसरी लहर में हमारे जिले में 58 कोरोना पॉजिटिव गर्ववती महिलाएं हैं. जिनमें से 23 महिलाओं की सकुशल डिलीवरी की गई है. बाकी महिलाओं की डिलीवरी भी की जाएगी. दूसरी लहर में 2 नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, लेकिन उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा में एक्टिव केस ढाई हजार से भी कम, इन 4 जिलों से नहीं मिला एक भी नया मरीज

कुल मिलाकर जिले में बीते वर्ष से लेकर अब तक 75 कोरोना पॉजिटिव गर्ववती महिलाओं की डिलीवरी की जा चुकी है. 4 नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव मिले. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. डॉक्टर संगीता गोयल ने बताया कि हमने कोरोना पॉजिटिव गर्ववती महिलाओं की डिलीवरी के लिए जिले के अंबाला शहर और अंबाला छावनी के अस्पतालों में अलग से लेबर रूम बनाए. उसके बाद नारायणगढ़ के अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव गर्ववती महिलाओं के लिए लेबर रूम बनाया गया. जिसकी वजह से ये सब संभव हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.