महिला हॉकी टीम की एथलीट ने कहा- शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से काफी मनोबल बढ़ा

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 1:26 PM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम  फॉरवर्ड खिलाड़ी शर्मिला देवी  टोक्यो ओलंपिक 2020  एफआईएच महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019-20 अवॉर्ड  Indian Women Hockey Team  Forward player Sharmila Devi  Tokyo Olympics 2020  FIH Women Rising Star of the Year 2019-20 Award

भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी शर्मिला देवी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर एक बयान दिया है.

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी शर्मिला देवी ने कहा, विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने से टीम की खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है. शर्मिला टोक्यो ओलंपिक 2020 में सेमीफाइनल में पहुंच इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा थीं.

बता दें, शर्मिला ने पूल स्टेज के मैच में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ गोल भी किया था. ओलंपिक में अपने शानदार प्रयास की बदौलत उन्हें एफआईएच महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019-20 अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो में देश की उम्मीदें लेकर गए हैं पैरालंपियन

शर्मिला ने कहा, हम लोग पदक जीतने के बेहद करीब थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके. यह हमारे लिए दिल तोड़ने वाला था. हालांकि, आने वाले दिनों में हम टूर्नामेंट से सीखने के बारे में ध्यान केंद्रित करेंगे. विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेबल टेनिस में भाविना हारीं

एएफआईएच अवॉर्ड के लिए नामित होने को लेकर उन्होंने कहा, महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2019-20 के लिए नामित होना सम्मान की बात है. जब आपके प्रयास और प्रदर्शन को सम्मानित किया जाता है तो यह काफी सुखद होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.