CWG 2022: अमित पंघाल और नीतू ने फाइनल में बनाई जगह
Updated on: Aug 6, 2022, 4:37 PM IST

CWG 2022: अमित पंघाल और नीतू ने फाइनल में बनाई जगह
Updated on: Aug 6, 2022, 4:37 PM IST
भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू ने 45-48 किग्रा मिनिममवेट का सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस जीत के साथ नीतू ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.
बर्मिंघम: महिलाओं के 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीतू ने फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में कनाडा की प्रियंका ढिल्लोन को दो राउंड में 5-0 से हराया. इसके बाद रेफरी ने मैच रोक दिया और नीतू को विजेता घोषित किया गया. यह मैच जीतने के साथ ही उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है.
कुश्ती में महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश फोगाट ने सिर्फ 26 सेकेंड में अपना मैच जीत लिया. उन्होंने सामंथा स्टेवर्ट को गिराकर मुकाबला अपने नाम किया. वहीं, कुश्ती में पुरुषों के 74 किलोग्राम भारवर्ग में नवीन ने सिंगापुर के हॉन्ग यो के 13-3 के अंतर से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला टीम की हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर FIH ने माफी मांगी
भारत की पूजा गहलोत ने महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा के ग्रुप ए में स्कॉटलैंड की क्रिस्टेल लेमोफैक लेचिदजियो को हराया. वहीं, टेबल टेनिस में भारत के अचंता शरथ कमल ने सिंगापुर यंग इसाक क्वेक को 4-0 से हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
-
#Boxing Update 🚨
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
Weight Category - 51 kg Semi-Finals@Boxerpanghal who won by Unanimous Decision (5:0) and will now play for GOLD 🤩
All the best Champ 👍#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/VXtPKtnriZ
भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने 48-51 किलोग्राम वर्ग में जांबिया के पैट्रिक चिनयेंबा को हराकर फाइनल में जगह पक्की की. इसी के साथ भारत का बॉक्सिंग में एक और सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.
