'Arrest Sunny Leone' ट्विटर पर ट्रेंड, सनी लियोनी के लिए मुसीबत बना ये गाना

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 4:39 PM IST

Arrest Sunny Leone

हिंदू संगठन ने सनी लियोनी के इस गाने को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है, जिसके बाद से इस गाने पर प्रतिबंध और सनी लियोनी संग सॉन्ग मेकर्स पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी बड़ी मुसीबत में फंसती नज आ रही हैं. हाल ही में उनका नया गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' रिलीज हुआ है, जो एक्ट्रेस के गले की फांस बन चुका है. हिंदू संगठन ने सनी लियोनी के इस गाने को धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है, जिसके बाद से इस गाने पर प्रतिबंध और सनी लियोनी संग सॉन्ग मेकर्स पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. इधर, सोमवार को ट्विटर पर इस गाने के खिलाफ Arrest Sunny Leone ट्रेंड कर रहा है.

Arrest Sunny Leone
अरेस्ट सनी लियोनी ट्विटर पर ट्रेंड

यूजर्स ने ट्विटर पर कहा है कि गाने के मेकर्स जनता के सामने आकर माफी मांगे. एक यूजर ने लिखा, '@BJP4Delhi @CMOfficeUP सर, सेंसर बोर्ड में आप ऐसे लोगों को अलाओ ही क्यों करते हो, जो हिंदू भगवान के नाम पर इतने गंदे सॉन्ग बनाते हैं, कृप्या सेंसर बोर्ड के खिलाफ इन्हें अनुमति देने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए'. एक यूजर ने लिखा, ' सिर्फ सनी लियोनी ही नहीं, पूरी टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाए'.

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार और वृंदावन के संत समाज ने चेतावनी दी थी, जिसके बाद सारेगामा ने हाल ही में रिलीज हुए विवादास्पद गाने 'मधुबन में राधिका नाचे...' के बोल बदलने का ऐलान कर दिया है.

सारेगामा तीन दिन के भीतर इस गाने को सभी प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा. इसकी जगह नए शब्दों के गाने को अपलोड किया जाएगा. इसकी जानकारी सारेगामा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दी है. सारेगामा ने यह भी बताया कि हमने समस्त देशवासियों की भावना का सम्मान करते हुए यह लिरिक्स बदलने का निर्णय लिया है, जिसे हम तीन दिन में सभी जगह अपलोड कर देंगे.

गाने पर क्या बोले थे नरोत्तम मिश्रा ?

गाना अपलोड होने के बाद लगातार संत समाज इसका विरोध कररहा था. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी वीडियो पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि इस वीडियो में अश्लील ढंग से किए गए सनी लियोनी के डांस से कहीं न कहीं सुनियोजित तरीके से हिंदू धर्म की भावनाएं आहत की जा रही हैं. उन्होंने कहा था कि यदि तीन दिन में इन्होंने माफी नहीं मांगी और वीडियो नहीं हटाया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कुछ विधर्मी हिंदू आस्थाओं को लगातार चोट पहुंचा रहे हैं. राधा मां हमारी भगवान हैं. देश में अलग से राधा के मंदिर हैं. मां राधा की पूजा होती है. शाकिब तोशी अपने धर्म पर भी क्या कोई गीत बना सकते हैं. यह हिंदू धर्म पर चोट जरूर पहुंचा सकते हैं. गृह मंत्री ने सनी लियोनी और शाकिब तोशी को हिदायत देते हुए कहा कि समझें और संभले.

ये भी पढे़ं : आखिर अभिनेत्री सनी लियोनी पर क्यों भड़क गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री, जानें

Last Updated :Dec 27, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.