Samsung Feature : इस फोन में बिना सिग्नल के भी कर सकते हैं, इमरजेंसी कॉल

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 5:10 PM IST

satellite connectivity feature in Samsung mobile Galaxy S23 smartphone

Gizmo China report) ने शनिवार को सूचना दी कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह इमरजेंसी फीचर गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन पर उपलब्ध (Galaxy S23 smartphone) होगा या नहीं. इस सुविधा की मदद से, यूजर्स स्पष्ट रूप से सैटेलाइट की मदद से सेलुलर सिग्नल कवरेज न होने पर भी इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं. Samsung mobile Galaxy S23 smartphone

सोल : दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने आने वाले गैलेक्सी डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश करने की योजना पर विचार कर रही है. टिप्सटर का हवाला देते हुए गिज्मो चाइना (Gizmo China report) ने शनिवार को सूचना दी कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह इमरजेंसी फीचर गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन पर उपलब्ध (Galaxy S23 smartphone) होगा या नहीं. इस सुविधा की मदद से, यूजर्स स्पष्ट रूप से सैटेलाइट की मदद से सेलुलर सिग्नल कवरेज न होने पर भी इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं. Satellite connectivity feature in Samsung mobile Galaxy S23 smartphone

टेक दिग्गज एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया. यह फीचर नवंबर तक उपलब्ध नहीं होगा. फिलहाल यह सिर्फ यूएस और कनाडा में ही काम करेगा. हालांकि, अफवाहें हैं कि एप्पल इस साल के अंत में इस सुविधा को अन्य देशों में लाने की योजना बना रहा है. गौर करने वाली बात है कि हुवाई ने इस फीचर को सबसे पहले अपनी मेट50 सीरीज के साथ एप्पल से पहले पेश किया था.

चीनी कंपनी के अनुसार, मेट50 और मेट50 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स चीन के ग्लोबल बाईडू सैटेलाइट नेटवर्क (global Baidu satellite network China) के माध्यम से शॉर्ट टेक्स्ट मैसेज भेज सकेंगे. एप्पल के लिए, कंपनी आईफोन 14 और भविष्य के आईफोन पर अपनी इमरजेंसी एसओएस सुविधा के लिए ग्लोबलस्टार नेटवर्क का उपयोग करती है. यह तय नहीं है कि सैमसंग किस सेवा का उपयोग करेगा, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार ग्लोबलस्टार नहीं होगा, क्योंकि ऐप्पल पहले से ही अपनी वर्तमान और भविष्य की नेटवर्क क्षमता का 85 प्रतिशत है.--आईएएनएस

इंतजार खत्म, कई ऑफर वाले सैमसंग के नए Foldable Smartphone की बुकिंग चालू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.