टेक्सास सीमा पर जुटे हैती के शरणार्थी, अमेरिका की वापस भेजने की योजना

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 3:26 PM IST

Haiti

हैती में गरीबी, भुखमरी और नाउम्मीदी की भावना से भागकर आ रहे शरणार्थियों का कहना है कि वे उन्हें तेजी से वापस भेजने की अमेरिका की योजना से डरेंगे नहीं.

डेल रियो (अमेरिका) : मेक्सिको की सीमा पार करने के बाद हजारों लोग शनिवार को टेक्सास सीमा पर स्थित डेल रियो शहर में डटे रहे. वे पानी, भोजन और डायपर खरीदने के लिए शनिवार दोपहर को फिर से मेक्सिको गए और वापस आ गए.

हैती के 32 वर्षीय जूनियर जीन ने कहा कि हम एक बेहतर जिंदगी की तलाश कर रहे हैं. गृह सुरक्षा विभाग ने शनिवार को कहा कि उसने शिविर से करीब 2000 शरणार्थियों को अमेरिका से वापस भेजने के लिए शुक्रवार को अन्य स्थानों पर पहुंचाया.

उसने एक बयान में यह भी कहा कि सोमवार सुबह तक इलाके में 400 एजेंट और अधिकारी मौजूद होंगे तथा अगर जरूरत पड़ी तो और एजेंट भेजे जाएंगे. डेल रियो में अचानक हैती के नागरिकों के पहुंचने के बाद यह घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें-तालिबान के डर से जगह-जगह छिपने को मजबूर अमेरिकी नागरिक और ग्रीन कार्ड धारक लोग

अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका एक दिन में पांच से आठ उड़ानों पर शरणार्थियों को देश से बाहर भेजेगा. ये उड़ानें रविवार से शुरू होंगी जबकि एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हर किसी की कोविड-19 के लिए जांच की जाएगी. एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान की संख्या इस पर निर्भर करेगी कि हैती कितने लोगों को वापस बुलाना चाहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.