अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के मददगार रहे अफगानों को स्वीकार न करें: अमेरिकी नेता

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 12:52 PM IST

अफगानिस्तान

सीनेट के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार जिम लामन (Republican Senate Republican candidate Jim Laman has taken) कहा है कि अफगानिस्तान में 20 वर्ष तक चले युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना की मदद करने वाले अनुवादकों के सहित अफगान शरणार्थियों को अमेरिका को स्वीकार नहीं करना चाहिए.

फीनिक्स (अमेरिका) : सीनेट के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार जिम लामन (Republican Senate Republican candidate Jim Laman has taken) ने प्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में 20 वर्ष तक चले युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना की मदद करने वाले अनुवादकों तथा अन्य समेत अफगान शरणार्थियों को अमेरिका को स्वीकार नहीं करना चाहिए. हालांकि इन प्रवासियों को अमेरिका के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से व्यापक समर्थन हासिल है.

लामन ने बुधवार की शाम ने कहा कि अफगानों को यहां लाने के बजाए अमेरिका को उनकी, तालिबान से बच निकलने में और पश्चिम एशिया में बसने में मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'उन्हें उन देशों में जाना चाहिए जो उनके और हमारे लिए मित्र देश हैं. हम लगातार दुनिया का शरणार्थी शिविर नहीं बने रह सकते.'

ये भी पढ़ें - रिपब्लिकन सीनेटरों ने तालिबान को आतंकवादी संगठन का दर्जा देने की मांग की, विधेयक पेश किया

लामन सीनेट के लिए 2022 के एक करीबी मुकाबले में डेमोक्रेटिक सीनेटर मार्क कैली को पीछे छोड़ने की जुगत में लगे हैं. शरणार्थियों पर उनका यह रुख ऐसे समय में आया है जब देश भर में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अमेरिका की मदद करते हुए अपनी जान जोखिम में डालने वाले अफगानों को शरण देने के लिए व्यापक जन समर्थन के साथ आव्रजन को लेकर संशय की स्थिति से निपटने की दिशा में काम कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.