साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान की कूल केमिस्ट्री, सोशल मीडिया में मचा धमाल
रेसलर साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान की जोड़ी की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. साक्षी मलिक ने अपने हसबैंड के जन्मदिन पर दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और हसबैंड को बर्थ-डे विश किया. पोस्ट को देख साक्षी-सत्यव्रत के फैन्स ने भी जमकर प्यार लुटाया.

1/ 12
साक्षी मलिक आज रेसलिंस की दुनिया में काफी मशहूर है. उन्हें किसी परिचय की दरकार नहीं है. साक्षी मलिक रेसलिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. साक्षी के लाइफ पार्टनर रेसलर सत्यव्रत कादियान हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर साक्षी मलिक ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट की और लिखा कि ' मेरी ज़िंदगी के सबसे ख़ास शख्स को हैप्पी बर्थडे. तुम मेरा प्यार हो, दिल हो और मेरी खुशी हो.' दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात हरियाणा के रोहतक के अखाड़े में हुई थी. साक्षी अखाड़े में ट्रेनिंग के लिए आया करती थी. वहीं उनकी मुलाकात उनके ट्रेनर के बेटे सत्यव्रत से होती है. सत्यव्रत कादियान साक्षी मलिक से एक साल छोटे हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों की गहरी दोस्ती हुई और ये प्यार में तब्दील हो गई.
Loading...
Loading...
Loading...