Father's Day 2022: रूढ़ियों को तोड़ने वाले ऑन-स्क्रीन डैड, यहां देखिए तस्वीरें
Published on: Jun 19, 2022, 12:46 PM IST |
Updated on: Jun 19, 2022, 12:46 PM IST
Updated on: Jun 19, 2022, 12:46 PM IST

फादर्स डे के मौके पर आइए नजर डालते हैं पिता-पुत्री की जोड़ी वाली कुछ बॉलीवुड फिल्मों पर, जिन्होंने रूढ़ियों को तोड़कर अपने खूबसूरत बंधन से हमारा दिल जीत लिया. फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और इस साल 19 जून को मनाया जा रहा है.
1/ 21

Loading...