गिरफ्त में आया नकली सोने को असली बताकर बेचने वाला गिरोह, 17 नकली सोने की ईंटें भी बरामद

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:26 PM IST

fake gold gang arrested

Nuh crime news: हरियाणा के नूंह में पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक को गिरोह धर दबोचा है. ये गिरोह महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के लोगों से संपर्क करके उन्हें नकली सोने (fake gold fraud gang arrest) को असली बताकर बेचने की फिराक में था.

नूंह: हरियाणा पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाती रहती है. जिसके चलते पुलिस ने नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर नूंह-पलवल रोड घासेडा नहर पुलिया के पास से आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की कोशिश कर रहे कासिम निवासी रसूलपुर, आनन्दा झिवाना जिला अलवर व हामिद पुत्र कमरुद्दीन निवासी शिव नगर तावडू को गिरफ्तार (fake gold fraud gang arrest) करने में सफलता हासिल की है. इनके पासे से अवैध देसी पिस्टल, मैगजीन, दो कारतूस, नकली सोने की की ईंटें सहित और भी सामान बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उप-पुलिस अधीक्षक सुधीर तनेजा ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल, 2 राउंड मैगजीन, लोहे का सरिया, हथोड़ा, 7 मोबाइल फोन सहित 17 नकली सोने की ईंटें (fake gold bricks) बरामद की हैं. आरोपी राहगीरों से लूट के साथ-साथ फर्जी आईडी की सिम लेकर महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश के लोगों से संपर्क करके नकली सोने को असली बताकर बेचने का काम किया करते थे.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हरियाणा सरकार से की मांग, 'किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएं'

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी पर राजस्थान नम्बर की फर्जी नम्बर प्लेट को लगाकर घूमा करते थे. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने फर्जी मोबाइल नंबरों से महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश की एक पार्टी से संपर्क करके अपने खेतों में करीब 10 किलो दबा सोना निकलने की बात बताकर उसे बेचने के लिए बुलाया था.

नकली सोने की ईंटों को बेचकर उन्हें 35 लाख रुपये की ठगी करनी थी. पार्टी के एक दिन बाद आने की बात बोलने पर आरोपियों ने तब तक बाकी राहगीरों के साथ लूटपाट करने का प्लान बनाया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों धर दबाोचा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.