कथा वाचक जया किशोरी के कार्यक्रम में स्नैचिंग की तीन वारदात, केस दर्ज

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 11:39 AM IST

Etv Bharat

Rewari Crime news: रेवाड़ी में एक ही दिन में स्नैचिंग की तीन वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामला सामने आते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में कथावाचक जया किशोरी के कार्यक्रम में तीन स्नैचिंग की वारदात हुई (Snatching Incidents In Rewari) है. वारदात के बाद पुलिस ने तीनों मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को तीन मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला पंडाल के पास हुआ है. जबकि दो मामले नई अनाज मंडी इलाके के हैं.

जानकारी के अनुसार 16 सितंबर से 22 सितंबर तक रेवाड़ी में साध्वी जया किशोरी की कथा का कार्यक्रम (Katha Program Of Sadhvi Jaya Kishori in Rewari) शुरू हुआ है. शुक्रवार को पहला दिन था. हजारों की तादाद में लोग कथा सुनने पहुंचे थे. उससे पहले नई अनाज मंडी से निकाली गई कलश यात्रा में एक महिला की सोने की चेन और एक महिला का मंगलसूत्र चोरी हो गया. इसके बाद कथा पंडाल के पास एक महिला श्रद्धालु की सोने की चेन स्नैचिंग हो गई. पंडाल के पास स्नैचिंग करने वाली शातिर महिला को मौके पर ही दबोच लिया गया. आरोपी महिला से चेन भी बरामद हो गई है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि छीपटवाड़ा की रहने वाली कामिनी अग्रवाल कथावाचक जया किशोरी के कार्यक्रम से पहले निकाली जाने वाली कलश यात्रा में नई अनाज मंडी से शामिल हुई थी. कामिनी के साथ उनका पड़ोसी सन्नी भी था. इस यात्रा में 1100 से ज्यादा महिलाएं शामिल थी. कलश यात्रा जब पंडाल के पास पहुंची तो कामिनी के गले से उसकी पहनी हुई करीब दो तोला की सोने की चेन एक महिला ने तोड़ ली. कामिनी ने चेन तोड़ने वाली महिला को देख लिया. कामिनी के साथ सन्नी ने चेन तोड़कर भाग रही महिला को कुछ कदम की दूरी पर ही पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. महिला ने खुद का नाम दिल्ली के सराय कालेखा बस स्टैंड निवासी बेगी बताया.

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उससे सोने की चैन बरामद कर ली. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कामिनी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.