सोनीपत में आठ लाख के प्रतिबंधित पटाखे बरामद, सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने किये जब्त

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:48 AM IST

Etv Bharat

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में शुक्रवार देर शाम छापा मारकर एक मकान से आठ लाख कीमत के प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए (Banned firecrackers recovered in Sonipat) हैं. पुलिस इस संबंध में पटाखे का अवैध स्टाॅक करने वाले से पूछताछ कर रही है.

सोनीपत: सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में शुक्रवार देर शाम सोनीपत में छापेमारी (raid in sonipat) की. इस दौरान मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और पुलिस की टीम ने एक मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त (Banned firecrackers recovered in Sonipat) किए हैं. बरामद पटाखों की कीमत आठ लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आनंद बत्रा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कच्चे क्वार्टर के नजदीक रिहायशी इलाके में आनंद बत्रा नाम का एक शख्स प्रतिबंधित पटाखे लेकर आया है. इसकी जानकारी उपायुक्त को दी गई. उन्होंने नायब तहसीलदार अंकित को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया. उनके नेतृत्व में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ चार-मरला क्षेत्र स्थित नंदवानी नगर में छापामारी की गई.

यहां घनी आबादी के बीच अवैध रूप से गोदाम बनाया हुआ था. गोदाम के मालिक आनंद बत्रा को मौके पर लाकर ताला खुलवाया गया. गोदाम में एक टाटा- 407 और दो गाड़ियों में भरकर पटाखे को लाया गया था. पंजाब के धुरी इलाके से दो हफ्ते पहले आतिशबाजी को लाकर आवासीय कालोनी में रखवा दिया गया जिससे किसी को शक न हो.

टीम को गोदाम से प्रतिबंधित व खतरनाक श्रेणी के पटाखे मिले हैं. आतिशबाजी का भंडारण करने वाले कारोबारी आनंद बत्रा के पास इसका लाइसेंस नहीं है. सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर है. आतिशबाजी रखे जाने की भनक आसपास के लोगों को भी नहीं थी.

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने आतिशबाजी पर रोक लगा रखी है ताकि दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके. बावजूद इसके कुछ मुनाफाखोर दिल्ली एनसीआर में प्रतिबंधित आतिशबाजी बेचने से भी बाज नहीं आते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.