दिल्ली के परिवहन मंत्री का रोहतक दौरा, शहीद कांस्टेबल के परिवार को 20 लाख की दी सहायता राशि

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:39 PM IST

Delhi Transport minister visit Rohtak

दिल्ली के परिवहन मंत्री रोहतक पहुंचकर शहीद कांस्टेबल के परिवार से मुलाकात (Delhi Transport minister visit Rohtak) की. शहीद के परिजनों को उन्होंने 20 लाख की सहायता भी प्रदान की.

रोहतक: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मंगलवार को रोहतक (Delhi Transport minister visit Rohtak ) पहुंचे. उन्होंने दिल्ली परिवहन विभाग में तैनात फुट कांस्टेबल गगनदीप सिंह के परिवार से मुलाकात की. गगनदीप की ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. उन्होंने परिवार को 20 लाख रुपए का चेक सम्मान सहायता राशि के रूप में सौंपा है. इसके बाद वे आम आदमी पार्टी के जोन कार्यालय में पहुंचे. वहां उन्होंने प्रदेश में पार्टी की नीतियों और विस्तार को लेकर चर्चा की. इसके साथ उन्होंने दिल्ली में परिवहन विभाग में हुए बदलावों को लेकर भी युवाओं को अवगत (Transport minister met martyr constable family) कराया.

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यूथ विंग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और ट्रांसपोर्ट विभाग की सुविधाओं को ऑनलाइन करने बारे में भी चर्चा की. दिल्ली के परिवहन मंत्री ने बताया की दिल्ली में परिवहन विभाग (Transport Department in Delhi) की 57 में से 52 सुविधाएं ऑनलाइन हो गई हैं, जिसका फायदा लोग घर बैठे ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के इलेक्ट्रिक बस जैसे कदम आने वाले समय में बड़े बदलाव का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने यह कहा कि वे समय-समय पर आकर प्रदेश के युवाओं को मार्गदर्शन देते रहेंगे. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष अरुण हुड्डा और नॉर्थ जोन के संयोजक अश्विनी दुलहेडा ने पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.