पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, 2 बच्चों समेत 10 लोग घायल
Updated on: Sep 29, 2022, 5:17 PM IST

पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, 2 बच्चों समेत 10 लोग घायल
Updated on: Sep 29, 2022, 5:17 PM IST
पानीपत के नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक और ऑटो की टक्कर (Road Accident in Panipat) होने से ऑटो में सवार नौ लोग घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
पानीपत: हरियाणा के पानीपत में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. सड़क हादसा पानीपत के नेशनल हाईवे-44 (Panipat National Highway 44) पर हुआ है, जहां ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने से 2 बच्चे समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क हादसे का शिकार हुए एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों ने खानपुर मेडिकल कॉलेज (Khanpur Medical College) में रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के झज्जर की रनिया कॉलोनी के रहने वाले जीत सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अली शाह कलंदर की दरगाह जा रहे थे. ऑटो जीत सिंह ही चला रहा था. ऑटो में चालक सहित परिवार के दस लोग मौजूद थे. गोहाना मोड़ आने पर जीत सिंह रास्ता भटक गए. गाड़ी वापस करते समय शनि मंदिर के पास ऑटो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया और उसमें बैठी सभी सवारियां घायल हो गई. चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से पानीपत सामान्य अस्पताल (Panipat General Hospital) में भर्ती कराया गया. ऑटो में सवार एक 8 साल के बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है. बाकी घायलों का पानीपत सामान्य अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-नूंह में सड़क हादसा: पिकअप ने दंपति को मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत
