Textile Owner died due gun shot: गोली लगने से मनोज टेक्सटाइल फैक्ट्री के मालिक की मौत

Textile Owner died due gun shot: गोली लगने से मनोज टेक्सटाइल फैक्ट्री के मालिक की मौत
पानीपत में मनोज टेक्सटाइल कंपनी के मालिक (Manoj Textiles in Panipat) अपूर्व जैन की सर पर गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस द्वारा घटना स्थल से देसी कट्टा भी बरामद किया (Apoorva Jain died due gun shot) है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह मामला हत्या का है आत्महत्या का. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पानीपत: जिले में मनोज टेक्सटाइल (Manoj Textiles in Panipat) में उस समय अफरा तफरी फैल गई जब फैक्ट्री के आस-पास मौजूद लोगों ने फैक्ट्री में गोली चलने की आवाज सुनी. गोली की आवाज फैक्ट्री के ऑफिस से आई थी. ऑफिस पहुंचने पर लोगों ने देखा की फैक्ट्री संचालक अपूर्व जैन का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ (Apoorva Jain died due gun shot) था. अपूर्व जैन के सिर में गोली लगी हुई थी और मौके पर देसी कट्टा भी पड़ा मिला.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अब यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. बता दें की 30 साल अपूर्व अपने माता पिता की इकलौती संतान थी और अपूर्व की शादी भी लगभग ढाई साल पूर्व हुई (Manoj Textile Factory owner Apoorva Jain) थी. परिजन भी इस बात से परेशान है यह हत्या है या आत्महत्या? फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में टैक्सी चालकों पर तेजधार हथियार से हमला, दो युवक घायल
