कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में गर्ल हॉस्टल के खाने में मिले कीड़े, छात्राओं ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:05 PM IST

कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के खाने में कीड़ा

कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के खाने में कीड़ा (Worm in Kurukshetra University Food) मिलने से छात्र भड़क उठे हैं. हॉस्टल ठेकेदार और विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि खाने में कई बार इस तरह की शिकायत आ चुकी है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सैकड़ों की संख्या मे छात्र-छात्राओं ने वीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन (Kurukshetra University Students Protest) किया. छात्रआों का कहना है कि सोमवार रात के खाने में उन्हें कीड़े मिले हैं. छात्रों ने आरोप लगाया कि 15 दिन पहले भी इसी प्रकार खाने में कीड़े सामने आए थे लेकिन उस समय छात्रों ने सोचा कि हो सकता है मौसम की वजह से ऐसा हो क्योंकि मेस काफी दिनों के बाद खोला गया था. लेकिन गर्ल्स हॉस्टल में कल रात खाने में दोबारा कीड़े मिलने के बाद विश्वविद्यालय के छात्र आक्रोशित हो गये.

छात्र संगठनों ने खाने में कीड़े मिलने का विरोध शुरू कर दिया है. विश्वविद्यालय के छात्र दीपेंद्र बरार का कहना है कि इस प्रकार का खाना खाने से अक्सर बच्चे बीमार पड़ते हैं और यह घटना बार-बार सामने आ रही है. उनका कहना है कि बार बार इस प्रकार की घटनाओं के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता. जिससे प्रशासन की मिलीभगत नजर आती है.

कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन

छात्रा शशि ने बताया कि यह तीसरी बार है हुआ है जब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जमुना हॉस्टल में सोमवार शाम के समय मेस के खाने मे कीड़े मिले हैं. छात्राओं ने उसका वीडियो और फोटो भी बनाई है. मौके पर प्रशासन को बुलाकर इसे दिखाया भी गया है. प्रशासन ने भी माना है कि खाने में कीड़े थे. खाना जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.

कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन.

हॉस्टल चीफ वार्डन प्रो दिनेश का कहना है कि अगर बच्चे यहां इकट्ठे हुए हैं तो कुछ ना कुछ कमी खाने में जरूर होगी. इसकी जांच कराई जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या ठेकेदार का टेंडर खत्म किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह अभी जांच का विषय है. इसको लेकर कमेटी बनाई जाएगी. खाने के सैंपल को टेस्ट के लिए लैब में भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.