कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा, पेड़ गिरने से 2 महिलाओं समेत नवजात बच्चे की मौत

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:53 AM IST

Tragic accident in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र में पेड़ गिरने से झोपड़ी में सोए तीन लोगों की मौत हो (Three people died falling trees in Pehowa) गई. झोपड़ी के अंदर दो महिलाएं और एक पांच दिन का बच्चा था. आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ (Tragic accident in Kurukshetra) है. पिहोवा में पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण आज सुबह अरुणाय गांव की मोड़ पर बनी एक झुग्गी झोपड़ी पर पेड़ गिर गया. झोपड़ी के अंदर दो महिलाएं और 5 दिन का बच्चा सोया हुआ था. पेड़ गिरने से तीनो दब गए.

वहीं आसपास के लोगों ने तुरंत पेड़ को काटकर तीनों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल में दाखिल करवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों झुग्गी झोपड़ी में सोए हुए थे. अचानक उनके ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे वे पेड़ के नीचे ही दब गए. लोगों की मदद से उनको पेड़ के नीचे से निकालकर तुरंत एंबुलेंस की मदद से पिहोवा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर (Three people died falling trees in Pehowa) दिया.

थाना प्रभारी जसवंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह हादसा तेज बारिश में पेड़ गिरने के कारण (Accident in Kurukshetra) हुआ है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Road accident in Rewari: रेवाड़ी में सड़क हादसा, मायके जा रही महिला की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.