अंबाला कैंट में गब्बर ने लगया जनता दरबार, हरियाणा में 16 मई से करवट बलेगा मौसम, पढ़ें 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : May 15, 2022, 9:14 AM IST

HARYANA TOP TEN NEWS TODAY

हरियाणा में आम लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन किया (JANTA DARBAR ORGANIZED IN AMBALA CANTT) गया. जिसमें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी (ANIL VIJ LISTEN PEOPLE PROBLEMS) और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर लिया गया. वहीं इस दौरान विज ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

1. अंबाला कैंट में गब्बर ने लगया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं: हरियाणा में आम लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए अंबाला कैंट में जनता दरबार का आयोजन किया (JANTA DARBAR ORGANIZED IN AMBALA CANTT) गया. जिसमें गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनी (ANIL VIJ LISTEN PEOPLE PROBLEMS) और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर लिया गया. वहीं इस दौरान विज ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

2. हरियाणा में 16 मई से करवट बलेगा मौसम, एक क्लिक पर जानें पूरा हाल: हरियाणा राज्य में मौसम 16 मई तक गर्म व खुश्क बने रहने की संभावना है लेकिन 16 मई की रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव होने की संभावना (HARYANA WEATHER UPDATE) है. इस दौरान 16 मई रात्रि को धूल भरी हवाएं चलने और 17 मई को उत्तरी हरियाणा में हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरजन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

3. प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेगी- दिग्विजय चौटाला: आम लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए जननायक जनता पार्टी फील्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी के तहत शनिवार को जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) यमुनानगर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी.

4. गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा के दो छात्र गुटों में भिड़ंत, कई छात्र घायल: सिरसा में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट (fight in students in sirsa) का मामला सामने आया है. गवर्नमेंट नेशन कॉलेज सिरसा में पढ़ने वाले छात्रों के एक गुट ने विरोधी छात्रों पर लाठी, डंडे और तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं.

5. जालिम पिता ने 8 साल की बच्ची को रस्सी से बांधकर पीटा, मौके पर हुई मौत: सोनीपत के बजाना खुर्द गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बाप ने पहले तो अपनी बेटी को रस्सी से बांध दिया और बाद में उसकी बेरहमी से पिटाई करके उस को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.

6. हरियाणा के ताऊ छोरों से कम हैं क्या! 77 की उम्र में पति नेशनल चैंपियन और पत्नी गोल्ड मेडलिस्ट: कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. कवि दुष्यंत की ये पक्तियां इस बात की बानगी हैं कि अगर मन में चाह हो तो सफलता की राह बन ही जाती है. इस कहावत की ताजा मिसाल हैं हरियाणा के एक बुजुर्ग दंपती, जिन्होंने रिटायरमेंट की उम्र में खेलना शुरू किया और मेडल की लाइन लगा दी. अपने इस जज्बे से उन्होंने पूरे देश में हरियाणा का झंडा गाड़ दिया.

7. हरियाणा के सभी विश्विद्यालयों में शुरू की जाये केजी से पीजी तक की शिक्षा- मनोहर लाल: हरियाणा के सभी विश्विद्यालयों में अब केजी से पीजी तक शिक्षा (KG to PG Study in Haryana university) देने की तैयारी की जा रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्विद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिये. इसके अलावा सीएम ने कहा कि गरीब घर के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठायेगी.

8. हरियाणा के नूंह में हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में पूरे किए गए इंतजाम: भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है.गर्मी में बीमारियां बढ़ने के कारण हॉस्पिटल में भी मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. हॉस्पिटल में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नूंह स्वास्थ्य विभाग ने जिले के अस्पतालों में उपचार के इंतजाम पूरे कर लिए हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट ने हॉस्पिटल में तीन वार्ड बनाए है. इसके अलावा एसी पानी, दवाइयों को भी इंतजाम किया गया है.

9. वर्क फ्रॉम होम की नौकरी देने के नाम पर महिलाओं से करते थे लाखों की ठगी, 2 शातिर गिरफ्तार: करनाल पुलिस ने ठगी की वारादातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोगों को वर्क फ्रॉम होम की नौकरी देने का लालच देकर उनसे लाखों रुपये ऐठ लेते थे.

10. हिसार में 65 लाख का नशीला पदार्थ पकड़ा गया, पुष्पा फिल्म की स्टाइल में छुपाया था माल: हरियाणा में नशा तस्करी (Drugs trafficking in haryana) पर कार्रवाई के बावजूद ये थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर हिसार जिले में करीब 65 लाख रुपये कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. ट्रक ड्राइवर ने इसे बाकायदा पुष्पा फिल्म के स्टाइल में छुपाया था. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला बोले- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज बड़े नेताओं ने छोड़ा हाथ, बचे लोग भी इस डूबते जहाज से निकलेंगे जल्दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.