पलवल में थाने से 50 मीटर दूर होटल में दिनदहाड़े फायरिंग, पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : May 16, 2022, 7:01 PM IST

top ten news of haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

फरीदाबाद नगर निगम घोटाला मामला: दौलतराम भास्कर को दफ्तर में लेकर पहुंची विजिलेंस की टीम

फरीदाबाद नगर निगम घोटाला (Faridabad Municipal Corporation scam) मामले में अब बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है. इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई है. पूर्व चीफ इंजीनियर डीआर भस्कर को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर चुकी है. आज विजिलेंस की टीम दौलतराम भास्कर को फरीदाबाद नगर निगम में लेकर पहुंची (Vigilance team reached Faridabad Municipal Corporation office) और डीआर भास्कर की मौजूदगी में फाइलों की जांच की.

हरियाणा में दोस्ती, सेक्स और ब्लैकमेलिंग का धंधा, 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत में हनीट्रैप का धंधा (honey trap in panipat) करने का मामला सामने आया है. अगर कोई अनजान महिला आपसे दोस्ती कर रही है तो सावधान रहें. जरूरी नहीं कि वो आपकी दोस्त हो. बल्कि दोस्ती और सेक्स के नाम पर आपको लूटा भी जा सकता है. हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने ऐसी ही कुछ महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जो अनजान युवक को दोस्ती के नाम पर फंसाकर सेक्स करती थी और फिर रेप का झूठा केस करने की धमकी देकर पैसा वसूलती.

मुर्गियों को दाना-पानी नहीं देना जिंदगी पर पड़ा भारी, जालिम बाप ने 8 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट

सोनीपत के बजाना खुर्द गांव में 14 मई को 8 साल की मासूम बेटी की उसके बाप जग्गना ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट (Father killed 8 year old daughter in sonipat) उतार दिया था. अब पुलिस ने इस मामले में मासूम बेटी की हत्या करने वाले बाप को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी जग्गना को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया है.

गुरुग्राम में बदमाश बेखौफ! युवक का गला दबाकर 2 आरोपियों ने की लूटपाट, देखिए वीडियो

हरियाणा के गुरुग्राम में अपराधियों को हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि गुरुग्राम में लूटपाट का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां 11 मई को आरोपियों ने गला दबाकर एक युवक के साथ लूटपाट (robbed a young man by strangulation) की. हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने गला घोंट कर लूटपाट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

यमुनानगर नहर हादसा: पश्चिमी यमुना नहर में डूबे 5 युवकों में से 3 के शव मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यमुनानगर के बुडिया इलाके में 5 युवकों को नहर में से ढूंढने का कार्य जारी है. एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर और पुलिस की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. अभी तक तीन युवकों का शव बरामद हो चुका है जबकि 2 की तलाश जारी है. रविवार से अभी तक एनडीआरएफ, यमुनानगर की स्थानीय गोताखोरों की टीम और कुरुक्षेत्र की टीम गायब हुए युवकों की तलाशने में जुटी है. प्रशासन के बड़े अधिकारी भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाये हुए हैं.

रोहतक में कैश वैन लूट: पुलिस के हाथ अभी तक खाली, 2 करोड़ से ज्यादा लूटने वाले आरोपी फरार

रोहतक में कैश वैन लूट (cash van loot in rohtak) मामला अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इस लूट को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. घटना के सीसीटीवी मौजूद है. पुलिस ने भगोड़े 5 लाख का ईनाम भी घोषित किया है. लेकिन आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हो पाये गें.

पलवल में थाने से 50 मीटर पर होटल में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

हरियाणा में लगता है बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. जिसका ताजा उदाहरण आगरा चौक स्थित एक होटल में देखने को मिला है. यहां दिनदहाड़े हुई लूट की कोशिश में ताबड़तोड फायरिंग की गई है. बाइक पर बैठकर नकाबपोश बदमाश होटल में पहुंचे. इस दौरान बदमाशों ने होटल मैनेजर और कैशियर पर जमकर फायरिंग की. फायरिंग की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी (palwal firing cctv) में भी कैद हो गई. पुलिस ने मामले में होटल के मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

ट्रक में शराब की बोतल भरकर बिहार जा रहे थे 2 युवक, क्राइम ब्रांच की टीम के किया गिरफ्तार

नशे के खिलाफ फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. क्राइम ब्रांच की टीम आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई (Crime branch team arrested two youths with liquor) कर रही है. इस कड़ी में फरीदाबाद डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने दो अवैध शराब सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नूंह में गांजा तस्करी के आरोपी को भेजा गया जेल, 38 किलो नशे की खेप के साथ हुआ था गिरफ्तार

पिनगवां थाना पुलिस द्वारा 38 किलो गांजा के साथ पकड़े गये आरोपी अख्तर को आज दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को जेल (Court sent drug smuggling accused to jail ) भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने कहा कि नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

उत्तर प्रदेश से गांजा खरीद फरीदाबाद में सप्लाई करने वाला क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, 52 KG नशे की खेप बरामद

फरीदाबाद में नशा के खिलाफ क्राइम ब्रांच की टीम (drugs smuggling in faridabad) लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश की टीम (team of Faridabad Crime Branch Sector 17 ) ने 52.130 किलोग्राम गांजे सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पिछले करीब 2 साल से अधिक पैसे कामाने के लालच में गांजा बेचने का काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.