हरियाणा के नूंह में क्रेटा गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर, एक ही परिवार के 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 2:32 PM IST

Road Accident In Nuh

राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला आरिफ (28 साल) अपने गांव से अपने रिश्तेदारी दिहाना में बच्चों सहित मिलने के लिए आया था. जब वह अपने गांव वापस लौट रहा था तभी भादस गांव के गुरुकुल के पास क्रेटा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार (Road Accident In Nuh दी. टक्कर लगते ही बाइक पूरी तरह से टूट गई.

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में हुए एक दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो (Road Accident In Nuh) गई. हादसा भादस गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर बडकली चौक की तरफ आ रहे राजस्थान के एक परिवार को क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार (Creta car hit the bike in Nuh) दी. टक्कर लगते ही दंपति और बच्चे सहित तीन की मौत हो गई. जबकि उनके दो बच्चे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला आरिफ (28 साल) अपने गांव से अपने रिश्तेदारी दिहाना में बच्चों सहित मिलने के लिए आया था. जब वह अपने गांव वापस लौट रहा था तभी भादस गांव के गुरुकुल के पास क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पूरी तरह से टूट गई. इस हादसे में आरिफ और उसकी पत्नी शुहाना परवीन और उसकी 6 साल की बेटी काइफा ने दम तोड़ दिया.

Road Accident In Nuh
एक्सीडेंट में आरिफ और उसकी 6 साल की बेटी काइफा ने दम तोड़ दिया

बताया जा रहा है कि आरिफ की पत्नी सुहाना परवीन को गंभीर चोट लगने के कारण नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली ले जाते वक्त शुहाना परवीन ने भी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस हादसे में दंपति दो बच्चे कैफ (8) और कशफ (2) साल अभी भी अस्पताल में मौत व जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक आरिफ अपनी ससुराल दिहाना में किसी बीमार रिश्तेदार से मिलने के लिए परिवार सहित आया था लेकिन वापस अपने घर सही सलामत नहीं लौट सका. पुलिस ने अज्ञात क्रेटा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. और उसकी तलाश तेज कर दी है.

Last Updated :Sep 28, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.