जींद में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 7:32 PM IST

Road accident in Jind

जींद नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक अर्टिका कार ने एक परिवार के चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो (Two die in road accident in Jind) गई. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं.

जींद: हरियाणा के जींद जिले के डूमरखां गांव (Doomarkhan Village Jind) के पास तेज रफ्तार से आ रही अर्टिका गाड़ी ने सड़क पर खड़े एक ही परिवार के चार लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं. मृतक महिलाओं के नाम निर्मला और सावित्री हैं.

घायल लड़कियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घायलों के नाम चांदनी और कोमल है. वहीं स्विफ्ट गाड़ी में सवार दो लोगों को भी गंभीर चोट आई हैं.

Road accident in Jind
जींद में सड़क हादसे में दो की मौत

नरवाना के बाबा कुंडी का रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी का डूमरखां आईटीआई में एडमिशन करवाने गया था. एडमिशन कराकर परिवार वापस लौट रहा था. परिवार के लोग सड़क पर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार अर्टिका कार डिवाइडर से टकराई गई और दूसरी तरफ से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मारते हुए परिवार के चारों लोगों को रौंद दिया. जिसमें निर्मला और सावित्री की मौके पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई. मृतक निर्मला और सावित्री दोनों महिलाएं रिश्ते में मौसी और भांजी लगती है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार महिला टीचर को कुचला, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.