REET की परीक्षा से पहले रेलवे का तोहफा, छात्र स्टेशन पर QR स्कैन कर ले सकते हैं अनारक्षित टिकट

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:06 PM IST

Indian Railway facility before REET exam, students can scan QR at the station and take unreserved tickets

राजस्थान (Rajasthan) में 26 सितम्बर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility test) को लेकर इस बार रेलवे ने खास तैयारियां की हैं. अनारक्षित टिकट (Unreserved Tickets) खरीदने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) की सुविधा उपलब्ध करवाई है.

हिसार: 26 सितंबर को होने वाली राजस्थान राज्य की अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) को लेकर हरियाणा से राजस्थान जाने वाले परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन पर अधिक देर तक टिकट के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने इसके लिए अनारक्षित टिकट (Unreserved Tickets) खरीदने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिसके तहत यात्री यूटीएस मोबाइल टिकट एप (UTS Mobile Ticket App) में क्यूआर कोड स्कैन करके जल्दी व आसानी से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियों के रेल द्वारा सुगम यात्रा के लिए अन्य तैयारियां जैसे विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाना, टिकट प्राप्ति के लिए वर्तमान में संचालित काउन्टरों के अतिरिक्त विशेष काउन्टरों का संचालन इत्यादि व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकतर परीक्षार्थी: स्मार्टफोन का प्रयोग कर यूटीएस मोबाइल टिकट एप (UTS Mobile Ticket App) का उपयोग करके बिना लाइन में लगे आसानी से अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यूटीएस मोबाइल टिकट एप में रिचार्ज करने पर यात्रियों को 5 फीसद बोनस भी प्रदान किया जाता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल में 23, बीकानेर मण्डल में 22, जोधपुर मण्डल में 21 एवं जयपुर मण्डल में 42 रेलवे स्टेषनों सहित कुल 108 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है.

हिसार जिले से राजस्थान की सीमाएं लगती हैं तो यहाँ से भी बहुत बच्चे पेपर देने जाएंगे. इसी वजह से कोटा-हिसार ट्रेन में रेलवे ने डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है. गाड़ी संख्या 09807, कोटा से हिसार स्पेशल में कोटा से 24 सितंबर व 26 सितंबर को एवं गाड़ी संख्या 09813, कोटा से हिसार स्पेशल में कोटा से 25 सितंबर को दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हरियाणा के इस जिले में ट्रेन आने पर भी खुले रहते हैं फाटक, राहगीरों की जान राम भरोसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.