हिसार में 65 लाख का नशीला पदार्थ पकड़ा गया, पुष्पा फिल्म की स्टाइल में छुपाया था माल

author img

By

Published : May 14, 2022, 7:15 PM IST

Updated : May 14, 2022, 10:53 PM IST

http://10.10.50.70//haryana/14-May-2022/hr-his-02-drug-police-pkg-7203367_14052022182932_1405f_1652533172_279.jpg

हरियाणा में नशा तस्करी (Drugs trafficking in haryana) पर कार्रवाई के बावजूद ये थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर हिसार जिले में करीब 65 लाख रुपये कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. ट्रक ड्राइवर ने इसे बाकायदा पुष्पा फिल्म के स्टाइल में छुपाया था. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

हिसार: हिसार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक ट्रक डाइर्वर करीब 525 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त व 720 ग्राम अफीम राजस्थान से पंजाब लेकर जा रहा था. जिसकी कीमत करीब 65 लाख से अधिक बताई जा रही है. ट्रक डाइवर पुष्पा फिल्म की तरह ट्रक के फर्श के उपर अलग से फर्श बनाकर उसके अंदर डोडा पोस्त छुपाकर सप्लाई कर रहा था. इससे पहले इसी तरीके से ट्रक डाइवर नशीले प्रदार्थो की सप्लाइ कर चुका था. लेकर इस बार हिसार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस ने ड्राइवर अमरजीत के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. उप पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान गांव मुकलान के पास मौजुद थी. इसी दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक काफी मात्रा में डोडा पोस्त छुपाकर राजगढ की तरफ से आयेगा और पंजाब में जायेगा. पुलिस टीम ने हिसार गंगवा हाइवे बाईपास पुल के नजदीक नाका बंदी शुरु की. इस दौरान राजगढ़ रोड की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने साईड में रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक को साईड में रोका और ट्रक से उतरकर भागने लगा. जिसे पुलिस टीम ने काबू कर लिया.

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें करीब 525 किलोग्राम कचरा डोडो पोस्त (drugs recovered in hisar) बरामद हुआ. इससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि इसे पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में छुपाया गया था. आरोपी ने ट्रक की फर्श पर लोहे की चादर लगाकर एक और फर्श बना दी थी. इसी दोनों परतों के बीच ये डोडा पोस्त और अफीम छुपाया गया था.

drugs recovered in hisar
ट्रक की फर्श पर लोहे की चादर के अंदर छुपाया गया था.
Last Updated :May 14, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.