गुरुग्राम पुलिस ने 15 लाख के 100 मोबाइल फोन लोगों को सौंपे

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 10:40 AM IST

Gurugram Police handed over 100 mobile phones worth 15 lakhs to the people

गुरुग्राम के लोगों के गुम हुए 100 मोबाइल फोनों को गुरुग्राम पुलिस ने अपनी टीमों की मदद से बरामद कर आज उन्हें लोगों को सौंपा है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी में चोरी हुए फोन को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा किए गए प्रयास अब कामयाब हुए हैं. गुरुग्राम पुलिस ने चोरी हुए 100 फोन की तलाश की और उन्हें पुलिस ने लोगों को बांट दिया. अपना गुम हो चुका फोन दोबारा पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. फोन मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और पुलिस की भी लोगों ने जमकर तारीफ की.

दरअसल गुरुग्राम के लोगों के गुम हुए 100 मोबाइल फोनों को गुरुग्राम पुलिस ने अपनी टीमों की मदद से बरामद कर आज उन्हें लोगों को सौंपा है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाइल फोन जरुरी है. मोबाइल के माध्यम से विभिन्न काम आसानी से व जल्दी हो जाते हैं. सभी अपना सारा रिकॉर्ड, फोटो, बैंक डिटेल व जानकारियां मोबाइल में ही सुरक्षित करके रखते हैं.

Gurugram Police handed over 100 mobile phones worth 15 lakhs to the people
गुरुग्राम पुलिस ने 15 लाख के 100 मोबाइल फोन लोगों को सौंपे
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिहं ने कहा कि यह एक छोटी शुरुआत है, लेकिन इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. गुरुग्राम पुलिस द्वारा मोबाइल ढूंढने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : शादीशुदा होकर भी किसी अन्य के साथ संबंध में रहना अपराध नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.