Haryana News Today: देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:17 AM IST

haryana news today 24 September 2021

Haryana News Today- आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

आज चंडीगढ़ आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चंडीगढ़ आएंगी. जहां वो प्रदेश बीजेपी दफ्तर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी आज बाइडेन करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक पर सभी की निगाहें हैं.

CCI जांच से जुड़ी सूचना मीडिया में लीक होने के खिलाफ गूगल की याचिका पर आज सुनवाई

दिल्ली उच्च न्यायालय गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन समझौतों की भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा जारी जांच से जुड़ी जानकारी मीडिया को कथित तौर पर लीक होने के खिलाफ इंटरनेट कंपनी की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है. याचिका, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है और अदालत ने आज सुनवाई करने की स्वीकृति दी है.

तेलंगाना विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू

तेलंगाना विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस मानसून सत्र में कानून-व्यवस्था के अलावा कृषि और पानी समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है.

IPL 2021 के दूसरे फेज में RCB का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला होगा

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ में आज विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल में जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. दोनों टीमों के बीच ये मैच शाम साढे सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा.

आज से देहरादून में अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव

उत्तराखंड के सेबों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद जग गई है. देहरादून में आज से अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिससे उत्तराखंड के सेब को पहचान मिल सके.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 24 September 2021 राशिफल : मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक राशि वाले जल्दबाजी से बचें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.