सीएम ने फतेहाबाद में किया करीब 500 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 3:32 PM IST

HARYANA CM MANOHAR LAL KHATTAR

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज फतेहाबाद में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. सीएम ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है. सीएम ने जिले को कुल 497 करोड़ 68 लाख 48 हजार रुपये की सौगात दी है.

फतेहाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फतेहाबाद में आज करीब 497 करोड़ 68 लाख 48 हजार रुपये की 26 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन (CM inaugurate development works In Fatehabad) किया. सीएम ने यह उद्घाटन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. जिले में उद्घाटन की 8 विकास परियोजनाओं पर कुल 46 करोड़ 83 लाख रुपये खर्च हुए हैं जबकि शिलान्यास की 18 विकास परियोजनाओं पर कुल 450 करोड़ 85 लाख 48 हजार रुपये खर्च होंगे.

फतेहाबाद के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने की. इस कार्यक्रम में सिरसा के सांसद सुनीता दुग्गल और फतेहाबाद के विधायक भी मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि लगातार प्रदेश सरकार के द्वारा विकास किया जा रहा है. जेजेपी और बीजेपी गठबंधन के द्वारा जन हितेषी निर्णय लिए जा रहे हैं. हरियाणा पंचायत चुनाव (Panchayat Election Haryana) को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि हरियाणा में पिछड़ा वर्ग आरक्षण (backward class reservation In Haryana) को लेकर प्रस्ताव पास हो गया है. जल्द ही ड्रा प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा. उसके बाद सितंबर महीने के अंत या अक्टूबर महीने की शुरुआत में पंचायती चुनावों की घोषणा हो जाएगी.

टोहाना में थाने की औचक निरीक्षण को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के द्वारा लोगों की सुनवाई नहीं की जा रही थी. टोहाना में लगातार घटनाएं बढ़ रही थी इसी को लेकर उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को चेतावनी दी है. अगर कर्मचारी नहीं माने तो उसे कार्यवाही की जाएगी. बबली ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री लगातार भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं और उनके द्वारा भी लगातार भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयास जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.