हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बड़ा बयान, बोले- शिक्षा के भगवाकरण में बुराई नहीं

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 10:43 AM IST

Recruitment of 12 thousand teachers in Haryan

सूबे के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा में पांच हजार स्कूल बंद करने को लेकर आम आदमी पार्टी के आंदोलन पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सब झूठ है. हमने कोई स्कूल बंद नहीं किया, बल्कि शिक्षा में सुधार को लेकर स्कूलों को मर्ज किया है.

भिवानी: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शनिवार को भिवानी में कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोल रही है. प्रदेश में कोई स्कूल बंद नहीं किया है, बल्कि शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों को मर्ज़ किया है. उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अगले चेयरमैन वीपी यादव होंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि फसलों की खरीद के दौरान किसानों को न पहले परेशानी होनी दी और ना इस बार होने देंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board ) के वार्षिक अलंकरण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

12 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी- कंवरपाल गुर्जर ने शिक्षा के भगवाकरण (saffronisation of education) करने के आरोपों पर करारा जवाब देते हुए कहा कि भगवाकरण में कोई बुराई नहीं. ये हमारी संस्कृति व परंपरा है. क्योंकि हमारे देश में हर लड़ाई व बदलाव भगवा के नीचे की है. उन्होंने हरियाणा में पांच हज़ार स्कूल बंद करने को लेकर आम आदमी पार्टी के आंदोलन पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सब झूठ है. उन्होंने माना कि शिक्षकों की कमी है, जिसे दूर करने के लिए हरियाणा में 12 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है और फिर कोई कमी रही तो सीएम ने और भर्ती करने की भी अनुमति दे दी है।

किसानों को कोई परेशानी नहीं आएगी

शिक्षा मंत्री ने एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) की अवधी को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि संवैधानिक तौर पर एचटेट की अवधी आजीवन कर दी है. दुबई से सीएम के आते ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी. फसलों की सरकारी ख़रीद को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में ना पहले और ना अब कोई परेशानी आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कि मात्र हरियाणा ऐसा राज्य है, जहां 10 फसलों पर एमएसपी दी जाती है बाकि प्रदेशों में केवल भाषण दिये जाते हैं. इस दौरान इन्होंने एसआरएस स्कूल व आरोही स्कूल के अध्यापकों को नियम पूरे होने पर पक्के करने की बात कही और बर्खास्त पीटीआई व ड्राइंग टीचर्स के मामले को कोर्ट का मामला करार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.