सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक टीनू पर 32 मामले दर्ज, जानिए गैंगस्टर कैसे चढ़ा था पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:26 PM IST

Bhiwani CIA Incharge Ravinder Kumar on gangster deepak kumar

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala Murder Case) का आरोपी दीपक टीनू मनसा में सीआईए टीम की हिरासत से फरार हो गया है. भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने कहा कि टीनू को हत्या के एक मामले में भिवानी पुलिस 2017 में बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लाई थी. उसके खिलाफ 32 से अधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि टीनू को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम पूरी तरह से एक्टिव मोड में है.

भिवानी: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इन दिनों अपराधिक प्रवृत्ति के युवा बड़ी संख्या में अलग-अलग सोशल नेटवर्क पर फॉलो कर रहे हैं. इस गिरोह का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है. इसी गिरोह से भिवानी जिले के गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू का भी सीधा जुड़ाव है, जो हाल ही में पंजाब से पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ है. (deepak kumar tinu absconding in police custody)

कौन है गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू: गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी जिला से संबंद्ध रखता है. टीनू के पिता पेशे से पेंटर का कार्य करते हैं. टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास समेत 32 से अधिक केस दर्ज हैं. टीनू को हत्या के एक मामले में भिवानी पुलिस 2017 में बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लाई थी. भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार (Bhiwani CIA Incharge Ravinder Kumar) ने इसे बेंगलुरू से गुप्ता सूचना के आधार पर वर्ष 2017 में पकड़ा था. टीनू ने भिवानी में रंजिश के चलते बंटी मास्टर की गोली मारकर हत्या की थी. बंटी की हत्या के बाद से भिवानी पुलिस को इसकी तलाश थी, जिसे बेंगलुरु से काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था.

भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार.

टीनू पिछले करीब 11 साल से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. उसने पंजाब में गैंगस्टर लवी डोडा की गोली मारकर हत्या की. दीपक के बाद उसका छोटा भाई चिराग भी नशीले पदार्थों की तस्करी व गाड़ी छिनने के मामले में पकड़ा गया है. माना जा रहा है कि मूसेवाला हत्याकांड में भी टीनू ने अहम भूमिका निभाई थी. ( gangster deepak kumar tinu )

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मूसेवाला के कत्ल से दो दिन पहले उसकी लॉरेंस बिश्नोई से बात हुई थी. टीनू पंजाब राजस्थान, यूपी और हरियाणा राज्यों में विभिन्न आपराधिक घटनाओं में वांटेड है. टीनू के फरार होने के बाद अब भिवानी पुलिस की गतिविधियां भी अब बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश भर के भाजपा शासित राज्यों में गैंगस्टरों की अवैध प्रोपर्टी पर बुल्डोजर चलाने का अभियान चलाया है. इसी के चलते भिवानी के लोहारू में एक सप्ताह पहले लारेंस बिश्रोई गिरोह से जुड़े बिट्टू मातोड़िया की अवैध प्रोपर्टी को जेसीबी से भिवानी जिला प्रशासन ने ढहाया था. सूत्रों के अनुसार, टीनू के परिवार द्वारा हाल ही में खरीदी गई संपत्ति की जांच को लेकर भिवानी पुलिस मशक्कत कर रही है.

अब देखना होगा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर शिकंजा कंसने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय क्या कदम उठाता है, यह देखने वाली बात होगी. हालांकि इन्हीं कार्रवाई के बीच दीपक उर्फ टीनू का फरार होना पुलिस के लिए सिर दर्द जरूर बन गया है. फिलहाल पुलिस की टीम टीनू को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. (Lawrence Bishnoi gang)

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.