अंबाला में 6 लोगों की मौत का मामला: मर्डर मिस्ट्री अभी भी बरकरार, जांच से नाराज लोग पहुंचे थाने

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 4:16 PM IST

अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत अपडेट

26 अगस्त को अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (6 people death of the same family in Ambala) का रहस्य अभी भी बरकरार है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 2 आरोपियों में से एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर एक बार फिर बुधवार को गांव के लोग सदर थाना पहुंचे और जांच तेज करने की मांग की. पुलिस ने ग्रामीणों को 10 दिन का समय देकर जल्द ही नतीजे पर पहुंचने की बात की.

अंबाला: अंबाला के गांव बलाना (Ambala Balana village) में बीती 26 अगस्त को एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिवार के एक सदस्य सुखविंदर सिंह ने 2 पेज का सुसाइड नोट लिखकर बाल किशन व कवि नरूला पर पैसों के लिए दबाव देनने का आरोप लगाया था. सुखविंदर ने अपनी मौत के लिए इन लोगों को दोषी ठहराते हुए जांच की मांग भी सुसाइड नोट में लिखी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी बाल किशन को गिरफ्तार कर लिया था जबकि कवि नरूला अभी भी फरार है.

सुखविंदर के परिजन व ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचे और जांच तेज करने की मांग रखी. ग्रामीणों ने कहा 10 दिन का समय उन्हें दिया गया है यदि वे संतुष्ट नहीं हुए तो उन्हें न्याय के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है उन्हें काफी कुछ इस मामले में हाथ लगा है, जिसे वे अभी सामने नहीं रख रहे हैं. इस मामले में SIT तेजी से काम कर रही है. परिजनों व ग्रामीणों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत अपडेट
अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत अपडेट

ये घटना अंबाला के बलाना गांव में 26 अगस्त को हुई थी. जब एक ही परिवार के 6 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. मृतकों में संगत राम, उनकी पत्नी महिंद्रो कौर, बेटा सुखविंदर सिंह, बहू रीना, पोती आशु और जस्सी शामिल थे. बताया जा रहा है कि इनमें से एक बेटी का उसी दिन जन्मदिन भी था. पुलिस के मुताबिक सुखविंदर एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था.

पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट (Suicide note in Ambala family found dead) भी मिला था. दो पन्नों का सुसाइड नोट सुखविंदर ने लिखा था. सुसाइड नोट में यमुनानगर के दो लोगों को परिवार की खुदकुशी का जिम्मेदार बताया गया था. सुसाइड नोट के मुताबिक ये दोनों लोग जबरदस्ती सुखविंदर से 10 लाख रुपये मांग रहे थे. जिन्हें ना देने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. सुसाइड लेटर से पता चलता है कि जिस कंपनी में सुखविंदर काम करता है, उसी कंपनी में दोनों आरोपी भी हैं. जो उसे परेशान कर रहे थे. सुसाइड लेटर में लिखा गया है कि उनकी मौत की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अंबाला में एक ही परिवार के 6 लोगों के शव फंदे से लटके मिले, सुसाइड नोट भी बरामद

Last Updated :Sep 14, 2022, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.