मनीष तिवारी का बयान, 'सैम पित्रोदा ने नहीं बल्कि PM ने एयर स्ट्राइक पर खड़े किए सवाल'

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 11:52 PM IST

मनीष तिवारी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के आंकड़े विपक्ष ने या कांग्रेस ने जारी नहीं किए थे बल्कि खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि इतने लोग मारे गए हैं.

चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक नई बहस खड़ी कर दी है. तिवारी ने कहा कि विपक्ष ने नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहकर बालाकोट एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं कि यदि इसमें राफेल होता तो निष्कर्ष कुछ और होता.

चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े नहीं किए बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने एक मीडिया कांक्लेव में कहा था कि यदि बालाकोट में राफेल का इस्तेमाल होता तो निष्कर्ष कुछ और होता.

मनीष तिवारी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के आंकड़े विपक्ष ने या कांग्रेस ने जारी नहीं किए थे बल्कि खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि इतने लोग मारे गए हैं. कांग्रेस ने सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिक दोहन पर चिंता जताई थी.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मुल्क का माहौल पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है. उनके कई सांसद और बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे का हवाला देते हुए कहा कि कई बड़े नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ चुके हैं.

मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस किसी से महागठबंधन नहीं कर रही बल्कि जिस राज्य में जैसी जरूरत है उसके हिसाब से गठबंधन किए जा रहे हैं. वहीं उनके टिकट को लेकर पूछे गए सवाल पर मनीष तिवारी ने कहा कि ये फैसला पार्टी को लेना है कि उन्हें चण्डीगढ़ से या आनंदपुर साहिब से टिकट मिल रहेगा. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

22MAR_CHD_MANISH_TIWARI_BYTE_SHOTS


2 FILES


एंकर- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक नई बहस खड़ी कर दी है. तिवारी ने कहा कि विपक्ष ने नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर बालाकोट एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं कि यदि इसमें राफेल होता तो निष्कर्ष कुछ और होता. मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या निष्कर्ष होता। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के कयासों को नकारते हुए कहा कि जहां जरूरत है वहां सिर्फ गठबंधन की जा रहे हैं।


वीओ-1- चंडीगढ़ में शुक्रवार को एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े नहीं किए बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने एक मीडिया कांक्लेव में कहा था कि यदि बालाकोट में राफेल का इस्तेमाल होता तो निष्कर्ष कुछ और होता। मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर यह निष्कर्ष क्या होता। तिवारी ने कहा कि आंकड़े विपक्ष ने या कांग्रेस ने जारी नहीं किए थे बल्कि खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि इतने  लोग मारे गए हैं। कांग्रेस ने सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक के राजनीतिक दोहन पर चिंता जताई थी।

बाइट-मनीष तिवारी, नेता कांग्रेस

वीओ-2-मनीष तिवारी ने दावा किया कि मुल्क का माहौल पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है. उनके कई सांसद और बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के बेटे का हवाला देते हुए कहा कि कई बड़े नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ चुके हैं. मनीष तिवारी ने दावा किया कि हवा कांग्रेस की तरफ जा रही है. कांग्रेस किसी से महागठबंधन नहीं कर रही बल्कि जिस राज्य में जैसी जरूरत है उसके हिसाब से गठबंधन किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए जाने के सवाल को भी मनीष तिवारी टाल गए। साथ ही मीडिया द्वारा उनके टिकट को लेकर पूछे गए सवाल पर मनीष तिवारी ने कहा कि यह फैसला पार्टी को लेना है कि उन्हें चण्डीगढ़ से या आनंदपुर साहिब से टिकट मिल रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।


बाइट-मनीष तिवारी, नेता कांग्रेस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.