किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:01 AM IST

किसान आंदोलन

हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह झज्जर रोड पर एक डिवाइडर पर बैठी आंदोलनकारी महिला किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में तीन महिला किसानों की मौत हो गई और एक महिला किसान बुरी तरह से जख्मी है.

चंडीगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां झज्जर रोड पर एक डिवाइडर पर बैठी आंदोलनकारी महिला किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन महिला किसानों की मौत हो गई और एक महिला किसान बुरी तरह से जख्मी है. घायल महिला किसान के पैर मेें फैक्चर है, जिसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है.

किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को ट्रक ने कुचला

बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन में शामिल ये महिलाएं बहादुरगढ़ में ही बाईपास पर रहती थीं और पंजाब रवाना होने के लिए झज्जर रोड पर डिवाइडर पर बैठकर ऑटो का इंतजार कर रही थीं. इन्हें रेलवे स्टेशन जाना था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और उसपर बैठी इन महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया.

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद दो महिला किसानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला की बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई. हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है.

वहीं, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू की है. हादसे में जिन महिलाओं की मौत हुई है, वे पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.