हरियाणा: दलित युवक से मारपीट के बाद जबरन पेशाब पिलाने का आरोप, केस दर्ज

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:22 PM IST

rewari youth forced to drink urine

हरियाणा के रेवाड़ी में एक दलित युवक के साथ मारपीट कर उसे बीयर में पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है. इस बारे में पीड़ित ने गांव के दो युवकों के खिलाफ शिकायत दी है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कथित तौर पर एक अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट कर बीयर में शराब मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि उसके ही गांव के दो युवकों ने पहले उसके हाथ बांधे. इसके बाद उसे जबरन बीयर में पेशाब मिलाकर पिलाया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए नकद छीन लिए. इसके बाद बावल पुलिस थाना ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में युवक का आरोप है कि ग्राउंड में पहले से ही रोहित नाम का शख्स बैठकर बीयर पी रहा था. तुषार और रोहित नाम के आरोपियों ने मोनू को जबरन बीयर पीने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. उसके बाद दोनों ने गमछे से मोनू के दोनों हाथ बांध दिए और बीयर में पेशाब मिलाकर उसे जबरन पिला दी. इस वजह से उसे उल्टी हो गई. इसपर आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसके 10 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन लेकर भाग गए.

भैरामपुर भड़ंगी गांव के अनुसूचित जाति के मोनू ने बताया कि वह शुक्रवार को फोन खरीदने के लिए रेवाड़ी जा रहा था. तभी उसे रास्ते में गांव का ही तुषार मिल गया. दोनों के बीच कुछ देर बात हुई और फिर तुषार ने कहा कि उसे भी रेवाड़ी जाना है. दोनों साथ चलेंगे. इस बीच तुषार उसे गांव के ग्राउंड में ले गया.

यह भी पढ़ें-महिला से जबरन तलाक लिखवाने का वीडियो वायरल, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मोनू को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे. इसके बाद मोनू ने अपने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी और मोनू को पहले बावल अस्पताल और फिर रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही साथ पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने एससीएसटी एक्ट, स्नैचिंग, धमकी की धारा के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.