Bihar Crime: खुद को बताता था हिन्दू तो कभी मुसलमान.. झांसे देकर बनाता अश्लील VIDEO.. मोबाइल में क्लिपिंग देख पुलिस भी हैरान

author img

By

Published : May 29, 2023, 9:09 PM IST

Updated : May 29, 2023, 9:32 PM IST

Etv Bharat

बिहार की मोतिहारी पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो पत्रकारिता जैसे पेशे की आड़ में अपनी गंदे मंसूबे को अंजाम देता था. वो महिलाओं को टार्गेट करता था. महिला हिन्दू होती थी तो हिन्दू बनकर उसको झांसे में लेता था, फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. लेकिन एक दिन...


मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला की छतौनी पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक ऐसे युवक को हिरासत में लिया है जो अपनी सुविधा के अनुसार कभी मुसलमान बन जाता था, तो कभी हिन्दू बनकर लोगों को धोखा देता था. नाम भी ऐसा रखा था कि पकड़े जाने पर नुक्ता का हेरफेर बताकर बचा जा सके. उसका एक नाम 'निशांत राज' और पिता का नाम राजबाबू है. वहीं उसका दूसरा नाम 'निशात रेजा' और पिता का नाम मोतिउर रहमान है. दोनों नाम से बने विभिन्न डक्यूमेंट में अलग-अलग पता है. लेकिन तस्वीर एक ही है. एक मीडिया के नाम से संचालित मीडिया हाउस का वह अपने दोनों नामों से संपादक है. आरोप है कि पत्रकारिता की आड़ में वह कई काली करतूत करता था.

ये भी पढ़ें- Brutal Murder in Delhi: प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग को 16 बार चाकू मारने के निशान, पत्थर से सिर कुचला

अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं को करता था ब्लैकमेल : पुलिस ने उसके पास से 'निशांत राज' और 'निशात रेजा' के नाम से अलग-अलग आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र समेत कई कागजात बरामद किए हैं. उसके मोबाइल से कई महिलाओं के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं. जिस वीडियो के आधार पर महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल करने का आरोप भी इसके उपर लगा है. इसका भेद तब खुला, जब उसके मकान मालकिन ने छतौनी थाना में इसके खिलाफ गलत कार्य करने की शिकायत की थी.

''एक सास और बहू ने छतौने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक पत्रकार हैं उन्होंने गलत काम किया है. उनकी शिकायत पर हम लोगों ने कार्रवाई की. आरोपी पकड़ा गया है. दुष्कर्म के आरोप में बयान कराया जा रहा है. अभी पूछताछ चल रही है. ये हिन्दू है या मुस्लिम इसको लेकर हम लोग सत्यापन कर रहे हैं.''- कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, मोतिहारी

पत्रकारिता की आड़ में काली कारतूत : कथित संपादक 'निशांत राज' उर्फ 'निशात रेजा' पर एक महिला और उसकी बहू ने आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि 'निशात रेजा' हिन्दू ब्राह्मण बनकर मेरे घर में किराया पर आया और अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करने लगा. महिला की शिकायत पर जब पुलिस ने निशात रेजा को गिरफ्तार किया तो उसके मोबाइल से कई महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुई है. निशांत रेजा की गिरफ्तारी के बाद उससे मिलने छतौनी थाना पर पहुंची उसकी दूसरे धर्म की प्रेमिका को जब उसका अश्लील वीडियो दिखाया गया, तो लड़की रोती हुई वापस लौट गई. बता दें कि निशात रेजा के मोबाइल में कई महिलाओं के साथ उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो पुलिस ने बरामद किये हैं.

कई महिलाओं को बना चुका है निशाना: पुलिस की हथकड़ी में भी निशांत राज उर्फ निशात रेजा की हेकड़ी कम नहीं हुई. उसके असली धर्म को पूछे जाने पर धमकी भी देने लगा कि प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत करेगा. इसके पूर्व भी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को पत्रकारिता का धौंस दिखा रहा था. लेकिन जब उनको इसपर संदेह हुआ तो डीपीआरओ के खिलाफ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में शिकायत की थी. जिस मामले में तत्कालीन डीएम ने इसके सारे कारनामों की रिपोर्ट तैयार कर भेज दिया था. साथ ही डीपीआरओ ने सदर डीएसपी से इसके खिलाफ तैयार रिपोर्ट के आधार पर जांच करने का आग्रह किया है.




Last Updated :May 29, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.