हरियाणा में स्कूल बस में लगी आग, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे बच्चे

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:19 PM IST

फतेहाबाद में स्कूल बस में लगी आग

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्कूल बस में आग (fire in school bus in fatehabad) लग गई. बस से धुंआ निकलता देखकर बच्चे खिड़की से कूदने लगे. बस में आग की सूचना मिलते ही आस पास हड़कंप मच गया. पास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रों को खिड़की से बाहर निकालने में जुट गये.

फतेहाबाद: शहर के शांति निकेतन स्कूल की बस दोपहर बच्चों को लेकर जा रही थी. जब बस धर्मशाला रोड पर पहुंची तो अचानक बस के अंदर से धुआं (fire in school bus in fatehabad) निकलने लगा. फतेहाबाद के धर्मशाला रोड पर शनिवार दोपहर को एक स्कूल बस में स्पार्किंग के कारण आग लग गई और धुआं निकलना शुरू हो गया. बस में से धुआं निकलता देख चालक ने बस रोक दी. बस धुआं देखकर अफरा-तफरी मच गई. बच्चे खिड़की में से बाहर कूदने लगे. स्कूल बस से धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया.

स्कूल में बस में धुआं देककर आस पास के लोग और दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंच गये और बच्चों को बस बाहर निकालने लगे. शहर के संयास आश्रम रोड स्थित एक निजी स्कूल की बस में हादसा हुआ. धुआं निकलता देख स्कूल बस में सवार छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बस जिस जगह खड़ी थी वहां घुटने तक पानी भरा था. बस में आग लगने की खबर सुनते ही बच्चे खिड़की में निकलकर पानी में कूदने लगे. घटना की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुं गया.

हरियाणा में स्कूल बस में लगी आग, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे बच्चे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.