फिरोजाबाद में वायरल-डेंगू बुखार का प्रकोप जारी, मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंचा

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:32 PM IST

वायरल व डेंगू बुखार का प्रकोप जारी

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार और विपक्ष विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. वहीं, प्रदेश की जनता डेंगू के डर में जी रही है. यूपी के फिरोजाबाद जिले में डेंगू से अबतक दो बच्चोंं सहित 57 लोगों की मौत हो चुकी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल व डेंगू बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो और बच्चों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.

मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि कॉलेज के बाल रोग पृथक-वास वार्ड में 403 मरीज भर्ती हैं. मेडिकल कॉलेज के इस वार्ड में उपचार के दौरान गुरुवार को दो बच्चों की मौत हुई है जिनमें एक बच्चे की उम्र पांच साल जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 12 साल है.

डॉक्टर अनेजा ने बताया कि पिछले तीन दिन से मेडिकल कॉलेज में मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था हालांकि, मौत का आंकड़ा नियंत्रित था और तीन दिन में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी.

जब दो बच्चों की मौत के बारे में डॉ. संगीता अनेजा से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया. हालांकि, बाद में देर शाम उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रेस विज्ञप्ति में दो बच्चों की मौत की जानकारी साझा की. इस बीच, मेडिकल कॉलेज के बाहर कई तीमारदारों ने आरोप लगाया कि उनके मरीजों के पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है.

इसे भी पढे़ं-कोरोना से मौतों को रोकने में पहला टीका 96.6% प्रभावी : ICMR महानिदेशक

जब इस बारे में डॉक्टर संगीता अनेजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीज को छुट्टी पूरी काउंसलिंग करने के बाद ही दी जाती है और यदि फिर भी कोई मामला ऐसा है तो वह इसकी जांच कराएंगी.

राज्य की राजधानी लखनऊ से 320 किलोमीटर दूर स्थित फिरोजाबाद, पिछले तीन हफ्तों से डेंगू और घातक वायरल बुखार के प्रकोप से जूझ रहा है जिसमें अधिकांश पीड़ित बच्चे हैं. अधिकारियों के मुताबिक कुछ मामले मथुरा, आगरा और मैनपुरी में भी मिले हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.