Manoj Sinha on Examination: परीक्षा स्थगित की गई है, जल्द ही दोबारा होगी- मनोज सिंहा

By

Published : Mar 15, 2023, 3:45 PM IST

thumbnail

श्रीनगर: जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल ने कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं जो मंगलवार को टाल दी गई थीं, वह जम्मू व कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद आयोजित की जाएंगी और परीक्षा को जल्द ही दोबारा कराया जाएगा. मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं जो कल स्थगित कर दी गई थीं, जम्मू में आयोजित एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पारदर्शिता उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और यदि कोई संदेह है तो उसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भर्तियां मेरिट के आधार पर की जाएंगी और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. एक पत्रकार का सवाल था कि महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उपराज्यपाल यूपी से आए हैं और वहां अपराधियों को नौकरी दी जाती होगी, हमारे यहां ऐसा नहीं होता, जिसका जवाब देते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि अब तक 47 कर्मचारियों को उनकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि राष्ट्र विरोधी होने का आरोप है. आतंकवादियों को नौकरी दिए जाने के बारे में मैंने एक दिन पहले जो बयान दिया था, वह तथ्यों पर आधारित था क्योंकि कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.