क्या आपको अमोनिया रहित हेयर कलर अपनाना चाहिए?

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 5:27 PM IST

hair, hair colour, hair greying, highlights, hair streaks, hair dye, ammonia-free hair colour, ammonia, lifestyle, hair care, hair styling, ammonia free permanent hair color, ammonia free hair colour benefits

एक जमाना था जब लोग बाल तभी रंगते थे जब काली घटा सी ज़ुल्फ़ें बर्फ जैसी सर्द यानी सफ़ेद होने लगती थी| पर अब हेयर कलर एक फैशन स्टेटमेंट है, यहाँ तक की कई लोग अपने बालों को सफ़ेद भी रंग देते हैं। पंकज उदास से लेकर बादशाह तक ने बालों के रंग को लेकर कई गाने भी बना डालें हैं। बाज़ार में उपलब्ध हेयर कलर में अमोनिया होता हैं जिसके बारे में यह कहा जाता है की इससे कई प्रकार की स्वस्थ सम्बन्धी समस्याएं होती हैं |

जैसा की सब जानते हैं की लोग कई तरह से अपने बाल रंगते हैं, हिना जैसे पारम्परिक तरीके अभी भी कई लोगों के बालों को सुर्ख बनाते हैं, लेकिन जहाँ लोग बरगंडी या सुनहरे या फिर एक दम काले बाल चाहते हैं तो वह रेडीमेड हेयर कलर्स की तरफ आकर्षित होते हैं। बाज़ार में उपलब्ध हेयर कलर में अमोनिया होता हैं जिसके बारे में यह कहा जाता है की इससे कई प्रकार की स्वस्थ सम्बन्धी समस्याएं होती हैं। तो आइये हम जानते हैं हमारे एक्सपर्ट सूर्या ब्रासिल से जो की क्लेलिए सिसिलिया के संस्थापक और कार्यकारी अधिकारी, की हमें अमोनिया रहित हेयर कलर को क्यों अपनाना चाहिए।

क्या करता हैं अमोनिया बालों के लिए ?

स्वभाव से एक क्षारीय रसायन, रंग प्रक्रिया के दौरान बालों के पीएच स्तर को बढ़ाने के लिए अमोनिया को पारंपरिक रूप से विभिन्न हेयर डाई में मिलाया जाता है। जैसे ही पीएच (PH) स्तर बढ़ता है, बालों के फाइबर के क्यूटिकल्स खुल जाते हैं, जिससे रंग कॉर्टेक्स में गहराई से प्रवेश कर जाता है, जो बालों का अंदरूनी हिस्सा होता है। अमोनिया का उपयोग करके बालों के प्राकृतिक रंगद्रव्य को भी हल्का किया जा सकता है, जिससे यह फिर से रंगने के लिए उपयुक्त हो जाता है।

अभी तक ऐसा कोई ठोस साबुत नहीं मिला हैं जिससे यह साबित हो की अमोनिया से कैंसर हो सकता है या फिर यह हार्मोन्स के साथ खिलवाड़ करता है, लेकिन यह बात पूर्ण रूप से साबित हो चुकी है की यह आंखों और गले में जलन पैदा करता है| इससे कुछ लोगों में साँस संबधी विकार हो सकते हैं जैसे साँस लेने में तकलीफ या फिर फेफड़ों से सम्बंधित सूजन। अधिक हानिकारक रसायनों और विषाक्त पदार्थों के मुकाबले अमोनिया को व्यापक रूप से मध्यम विषाक्त माना जाता है।

अमोनिया का उपयोग और इसके उप-उत्पाद

पारम्परिक रूप से अमोनिया का उपयोग पहले उन हेयर कलर में होता था जो पर्मनेंट माने जाते थे, मतलब जो लोग अपने बालों को हमेशा के लिए रंगना चाहते थे, क्योंकि जो अस्थायी रंग होते हैं उन्हें बालों की जड़ में जगह बनाने की ज़रूरत नहीं होती है।

इथेनॉलमाइन, डायथेनॉलमाइन और ट्राईथेनॉलमाइन रासायनिक यौगिक हैं जो अक्सर बालों के रंगों में मौजूद होते हैं, जो अमोनिया मुक्त होने का दावा करते हैं। हालाँकि, वास्तविकता यह है कि ये अमोनिया के उप-उत्पाद हैं और नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से युक्त यौगिकों की तुलना में अधिक हानिकारक हैं।

hair, hair colour, hair greying, highlights, hair streaks, hair dye, ammonia-free hair colour, ammonia, lifestyle, hair care, hair styling, ammonia free permanent hair color, ammonia free hair colour benefits
अमोनिया रहित हेयर कलर

अमोनिया रहित हेयर कलर ही क्यों?

ऊपर दिए गए तथ्य इस बात की तरफ इशारा करते हैं की क्यों आपको तुरंत अमोनिया रहित हेयर कलर को अपनाना चाहिए, इसके अलावा यह जानना भी बहुत ज़रूरी है की खोजा गया विकल्प जैविक यानी आर्गेनिक है या नहीं। हमारे एक्सपर्ट सूर्या ब्रासिल का कहना हैं की, जब हमने अपनी पूरी तरह से प्राकृतिक बालों वाली हिना क्रीम विकसित की, तो हमने अमीनोमिथाइल प्रोपेनॉल को चुना, जो एक रंगहीन तरल रूप में एक कार्बनिक यौगिक है। साथ ही सुर्या का कहना है, ये उत्पाद ऐसे हो जनकी वजह से हमारे धरती को कोई नुकसान न पहुंचे, इनऑर्गेनिक प्रदुषण के माध्यम से।

कुछ हेयर डाई में मोनोइथनोलामिने होता है जिसमे अल्कोहल की मात्रा होती है। यह अल्कोहल बालों को नुकसान न पहुंचाए इसलिए इसमें कुछ ऐसे ऑयल्स को मिलाया जाता हैं, जो की अल्कोहल के कंसंट्रेशन को कम करते हैं।

इसलिए ये कहने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए की अमोनिया की वजह से लोगों की बाल रंगने की कला को प्रोत्साहन मिला क्योंकि अमोनिया हेयर कलर बहुत जचते हैं। लेकिन अब बाज़ार में कई आर्गेनिक यानी जैविक और अमोनिया रहित विकल्प मौजूद हैं जो आपके बालों, सिर की त्वचा को नुकसान से बचाते हैं और साथ ही आपको एक सस्टनैबले जीवनशैली भी प्रदान करते हैं।

आईएएनएस

पढ़ें: बालों का झड़ना रोकने के लिए आज़माएं यह 6 योग आसन

Last Updated :Sep 3, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.