सीलिंग के खिलाफ 27 को पटरी पर सब्जी, दालें बेच कर प्रदर्शन करेंगे व्यापारी - परमजीत सिंह पम्मा

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:09 PM IST

सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है कि सदर बाजार में सीलिंग हुए लगभग 10 दिन बीत चुके हैं और व्यापारी सड़कों पर बैठे हुए हैं. मगर मुख्यमंत्री जी व्यापारियों की समस्या जानने के लिए कुछ समय तक नहीं निकाल पाए और ना ही उन्होंने इस विषय पर बोला जबकि इसको लेकर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए थी.

सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: सदर बाजार में सील हुई दुकानों के विरोध में व्यापारियों का धरना प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी रहा और उन्होंने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी की. इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह,महासचिव रजिंदर शर्मा, बी एल अग्रवाल, माणक शर्मा ने पीड़ित व्यापारियों के साथ प्रदर्शन किया और और दुकानों को डी-सील करने की मांग की. इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा व्यापारी 12 दिन से धरना प्रदर्शन के साथ-साथ उच्च अधिकारियों व नेताओं से मुलाकात कर व्यापारियों का पक्ष रख रहे हैं. सदर बाजार देश का सबसे बड़ी कॉमर्शियल मार्केट है, यहां सीलिंग की कार्रवाई होने से दिल्ली के व्यापारियों में डर का माहौल पैदा हो गया है. जब तक सील हुई दुकानें डी सील नहीं हो जातीं, यहां पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे मिठाई पुल पर व्यापारी पटरी लगाकर सब्जी, दालें बेचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि जिन व्यापारियों के पास ट्रेड लाइसेंस है जो व्यापारी जीएसटी, कमर्शियल टैक्स देते हैं, दिल्ली नगर निगम उनके खिलाफ तो कार्रवाई करती है मगर जो अवैध पटरी लगी हुई है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती.


सीलिंग को लेकर मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ें - परमजीत सिंह पम्मा

सोमवार सुबह फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में काफी संख्या में व्यापारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास की ओर मार्च करने लगे मगर पुलिस ने उनको सीएम आवास से पहले ही रोक लिया. परमजीत सिंह पम्मा, राकेश यादव, चौधरी योगेंद्र सिंह, कमल कुमार, बनवारी लाल, कुणाल डोगरा के पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है कि सदर बाजार में सीलिंग हुए लगभग 10 दिन बीत चुके हैं और व्यापारी सड़कों पर बैठे हुए हैं. मगर मुख्यमंत्री जी व्यापारियों की समस्या जानने के लिए कुछ समय तक नहीं निकाल पाए और ना ही उन्होंने इस विषय पर बोला जबकि इसको लेकर विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए थी. कहा कि मुख्यमंत्री जी व उनके दल ने चुनाव से पहले व्यापारियों को वादा किया था कि किसी प्रकार की कोई सीलिंग नहीं होगी. और अब हालत यह आ गई है सदर बाजार के व्यापारियों की 25 दुकानें सील हो गई हैं. व्यापारी दर दर भटक रहे हैं, उनको समझ नहीं आ रहा उनकी पुकार कौन सुनेगा?

ये भी पढ़ेंः 3 idiots inspired man Sonam Wangchuk : सोनम वांगचुक ने पीएम मोदी से की अपील, बोले- सब कुछ ठीक नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.