Students Attack on Teacher: टीचर बोले- जान बचाना मुश्किल, दोबारा नहीं जाएंगे स्कूल

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 6:03 PM IST

d

शहीद कैप्टन अमित वर्मा राजकीय विद्यालय में शिक्षक एक पर स्कूली छात्र ने हमला कर दिया था. इसमें शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. शिक्षक पर हुए हमले से नाराज शिक्षक संघ ने दिल्ली सरकार से शिक्षकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है.

टीचर पर हमले के बाद शिक्षक संघ नाराज

नई दिल्ली: इंद्रपुरी के सरकारी स्कूल में पीटी टीचर पर छात्रों के जानलेवा हमले के बाद एक बार फिर से सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. इस घटना के बाद शिक्षक संघ ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. टीचर की हालत अब भी गंभीर है और वह बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती है. इस घटना से जुड़ा घायल टीचर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि किस तरह से उन पर छात्रों ने हमला किया. साथ ही उन्हें इस बात का डर है कि उनकी जान बचना मुश्किल है और अगर बच भी जाती है तो वह दोबारा इस स्कूल में कभी नहीं आएंगे.

वहीं, दूसरी तरफ लोकतांत्रिक अध्यपक मंच ने इस घटना का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की है कि शिक्षकों की सुरक्षा पर सरकार गंभीरता दिखाए. कोई ऐसी ठोस व्यवस्था की जाए जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के अध्यक्ष का कहना है कि इस डर के माहौल में शिक्षक छात्रों को किसी भी हालत में शिक्षा नहीं दे सकता है, क्योंकि ऐसी घटनाएं रुकने की वजह लगातार बढ़ती जा रही हैं.

संघ ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए बताया कि पिछले 7 महीने में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं अलग-अलग इलाके के स्कूलों में हो चुकी है. इसमें पालम, ख्याला साउथ दिल्ली, यमुनापार के स्कूल शामिल हैं. बावजूद इसके अब तक शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम या योजना नहीं बन रही, जिससे शिक्षक डर के माहौल में स्कूल आने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रैक्टिकल लेने आए शिक्षक पर छात्र ने किया चाकू से हमला

बता दें, इंद्रपुरी के कैप्टन अमित वर्मा राजकीय सर्वोदय विद्यालय में गुरुवार दोपहर शिक्षक भूदेव पर 3 छात्रों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया. इनमें से एक छात्र 12वीं में पढ़ता है, जबकि दो छात्र 11वीं कक्षा के छात्र हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले इसमें से मुख्य आरोपी अभिमन्यु को शिक्षक देव ने सही तरीके से स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आने की वजह से डांट दिया था. इस बात से वह छात्र इतना नाराज हुआ कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. शिक्षक के शरीर पर 5 जगह वार किए गए. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और छात्रों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन इस तरह के बढ़ते हमले से शिक्षकों में डर और नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली: दिन में करते थे मजदूरी और रात में उसी घर में करते थे चोरी, तीन चोर गिरफ्तार

Last Updated :Jan 20, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.