गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन, बांटे पौधे

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:18 PM IST

delhi news

10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकालने का आयोजन किया गया. यह आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से किया गया. इस दौरान लोगों को पौधे बांटे गए.

प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण की चपेट में है. ऐसे में धार्मिक आयोजनों के बीच भी लोगों को प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने का संदेश दिया जा रहा है. वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाके में गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाशपर्व पर निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान संगतों ने अलग-अलग तरह के पौधे लगाकर प्रदूषण से निपटने का संदेश दिया.

सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकालने का आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से किया गया. इस नगर कीर्तन में दिल्ली के वर्तमान हालात को देखते हुए प्रदूषण पर वार की एक कोशिश की गई. साथ ही प्रसाद के तौर पर लोगों को अलग-अलग तरह के पौधे बांटे जा रहे थे. इसके पीछे उद्देश्य था दिल्ली की आबोहवा को कैसे स्वच्छ और साफ सुथरा किया जाए. साथ ही इस नगर कीर्तन की खास बात यह थी कि इसमें सिख रेजीमेंट के बैंड ने भी अपना परफॉर्मेंस दिया. बैंड नगर कीर्तन में साथ-साथ चले. इस दौरान दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह कालो शामिल हुए.

ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: दिल्ली में बड़े हिंदू नेता को मारने की तैयारी में थे आतंकी

उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की धार्मिक आस्था के साथ समाज को स्वछता, प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने का संदेश भी देना है. इस दौरान नगर कीर्तन सिख धर्म के महत्व और उसकी उपयोगिता से जुड़ी प्रदर्शनी भी निकाली गई. ताकि आज के युवाओं को प्रेरणा मिल सके. ये नगर कीर्तन लगभग 11 किलोमीटर के हिस्से में निकाली जा रही थी. इसमें बच्चे, बड़े महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह टेंट लगाकर लोग स्वागत की तैयारी में थे. लोग पालकी साहब पर मत्था टेक रहे थे. कई जगहों पर लंगर का आयोजन भी किया गया था. जहां काफी संख्या में संगत और अन्य लोग आकर लंगर छक रहे थे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आपसी झगड़े में फेंका ट्वायलेट क्लीनर, बाप और दो बेटे गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.