मायापुरी पुलिस ने चीटिंग के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 4:34 PM IST

delhi crime news

नकली वीजा और पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पिछले एक साल से फरार आरोपी को मायापुरी पुलिस ने बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया है.

नई दिल्ली : दिल्ली में वेस्ट जिला के मायापुरी पुलिस ने चीटिंग के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो 2021 से फरार चल रहा था. वेस्ट जिला के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, चीटिंग के एक मामले में मायापुरी थाना इलाके से रॉबर्ट जॉन नाम के व्यक्ति को अपराधी घोषित किया गया था. पुलिस की लगातार कोशिशों के बावजूद वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. इसी क्रम में 12 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र को इस बारे में एक इनपुट मिला कि वह बुराड़ी स्थित संत नगर अपने घर पर आया हुआ है.

इस जानकारी के मिलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल पिंटू ने बुराड़ी स्थित उसके घर पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज है. इसमें फर्जी पासपोर्ट और फर्जी वीजा बनाने का आरोप लगा गया था. मामला चाणक्यपुरी थाने में दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें : SpiceJet Bomb Threat: दोस्तों की गर्लफ्रेंड को फ्लाइट पकड़वाने के लिए उड़ाया था बम की अफवाह

दरअसल, नकली वीजा और पासपोर्ट बनाने का यह मामला पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने आया था और मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद वह गिरफ्तार नहीं किया जा सका. इसके बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया. हाल ही में उत्तरी जिले की साइबर सेल पुलिस इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने और सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के नाम ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ये तीनों आरोपी लोगों से वाहनों का इंश्योरेंस, जीवन बीमा पॉलिसी बेचने और कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, 7 डेबिट व क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया था. आरोपियों की पहचान विकास कुमार, अमन वर्मा और नवीन प्रताप सिंह के रूप में की गई थी.

ये भी पढ़ें : झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.