चंद्रविहार में चोरों का आतंक, सीसीटीवी में कैद वारदातें

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:53 PM IST

Terror of thieves in Chandra Vihar

दिल्ली के चंद्रविहार इलाके में चोरी की वारदात बढ़ गई हैं. ऐसी ही कई वारदातों की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की गई है. इसमें चोरी वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल ये फुटेज पुलिस को सौंप दी गई हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: चंद्रविहार इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक है. चोर बिना डरे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इलाके में लगे सीसीटीवी इस बात की गवाही दे रहे हैं.

चंद्रविहार इलाके में चोरों की इन दिनों चांदी है. सुबह हो या शाम, दिन हो या रात चोर, कहीं भी चोरी की वारदात अंजाम दे देते हैं. इसके लिये वो पहले इलाके में रेकी करते हैं और फिर जिस घर पर ताला लगा मिलता है, उस घर को टारगेट करते हैं.

चंद्रविहार में चोरों का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार, चोर इस बात की पूरी तस्दीक करते हैं कि अगर किसी के घर पर ताला लगा है, तो वह कुछ घंटे के लिए कहीं गए हैं या फिर कोई दो-चार दिनों के लिए घर से बाहर गया है. चोरों की हरकत का बयान करने के लिये एक दिन पहले की चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

CCTV footage of theft in Chandra Vihar
चंद्र विहार में चोरी का सीसीटीवी फुटेज

मुकुंदपुर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, 8 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ऐसे ही एक फुटेज में सुबह 6 बजे एक चोर एक घर के बाहर आता है और फिर इधर-उधर देखकर उस घर पर लगे ताले को कटर से काट देता है. हालांकि, इस बीच किसी के आ जाने से चोर वहां से फरार हो जाता है.

वहीं, दूसरे इलाके की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इसमें तीन चोर दिखाई देते हैं और वह दो घरों के आगे खड़े होते हैं और ताला तोड़ने की कोशिश करते हैं. वहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस में शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक चोरों का कुछ पता नहीं लगा है.

गर्ल फ्रेंड पर हमला करने के जुर्म में काट रहा था उम्रकैद, दोबारा गिरफ्तार

पिछले दो महीनों में लगभग आधा दर्जन चोरी की वारदात हुई है और पुलिस से शिकायत भी की गई है. अब जो अलग-अलग घटनाओं के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आये हैं, उसे भी पुलिस को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.