जनकपुरी गोड़िया मठ में राधारानी का फूलों से महाभिषेक, मनाई गई राधाष्टमी

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:40 PM IST

Radha Ashtami

कोरोना काल में साउथ वेस्ट दिल्ली जनकपुरी गोड़िया मठ मंदिर में राधाष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई है. पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा राधारानी जन्मदिन पर श्रद्धालुओं की ओर से लाए गए केक. राधा रानी के जन्मदिन पर मंदरि परिसर में श्रद्धालुओं ने केक काट कर खुशी मनाई.

नई दिल्ली: कोरोना काल में साउथ वेस्ट दिल्ली जनकपुरी गोड़िया मठ मंदिर में राधाष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई है. इस मौके पर आसपास की कॉलोनियों से बहुत कम ही संख्या में राधा भक्त मंदिर परिसर में राधा की अराधना करने पहुंचे. इस दौरान कोविड-19 नियम के तहत ही आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके बाद दर्शन आरती, भोग आरती भक्तिपूर्ण माहौल में की गई.

धूमधाम से मनाई गई राधा अष्टमी



श्री रमन बिहारी गोड़िया मठ जनकपुरी में राधाभक्तों ने सुबह से 6 बजे राधारानी की मूर्ति का दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल एवं विभिन्न प्रकार के फलों के जूस तथा पंचामृत से महाभिषेक किया.

मठ के पुजारी रामचन्द्रा दास रमन ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल मे उनके गोड़िया मठ में बहुत ही कम श्रद्धालुों के बीच कोविड-19 नियम के तहत मंदिर में राधाष्टमी मनाई गई है. कृष्ण राधारानी के बिना अधूरे है और राधारानी कृष्ण के बिना अधूरी रहती है.


राधारानी का फूलों से महाभिषेक

जनकपुरी गोड़िया मठ में राधाष्टमी के मौके पर एक श्रद्धालु ने बताया कि आज राधारानी का जन्मदिन है. साथ में उनकी बेटी का भी आज ही जन्मदिन है. वो अपनी बेटी को साथ लेकर गोड़िया मठ में राधारानी के दर्शन करने आए थे. मंदिर ने राधारानी का फूलों से महाभिषेक देख कर सभी को बहुत अच्छा लगा. कोरोना काल में भी राधारानी के दर्शन हो गए है. इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने राधारानी से कोरोना बीमारी के जल्द खत्म होने की प्रार्थना की.

राधारानी के जन्मदिन पर केक काटा गया

पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा राधारानी जन्मदिन पर श्रद्धालुओं की ओर से लाए गए केक. राधा रानी के जन्मदिन पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने केक काट कर खुशी मनाई. इस दौरान राधाभक्तों ने भजन-कीर्तन किया. सभी धार्मिक अनुष्ठान से मंदिर परिसर हरे कृष्ण राधे राधे शब्द से गुंजायमान होता रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.