बदबूदार पानी से परेशान लोग बोले, दिल्ली सरकार हमें मुफ्त में दे रही बीमारियां...

बदबूदार पानी से परेशान लोग बोले, दिल्ली सरकार हमें मुफ्त में दे रही बीमारियां...
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच द्वारका स्थित अक्षरधाम सोसाइटी के लोग गंदे और बदबूदार पानी का इस्तमाल करने को मजबूर हैं. यहां के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी की है, लेकिन उनकी इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: द्वारका स्थित अक्षरधाम सोसाइटी के लोग पीने के गंदे और बदबूदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इनका कहना है कि काफी समय से नलों से गंदा पानी आ रहा है, जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
लोगों को पीने के लिए गंदा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है इस पानी को पीना तो दूर की बात है, शायद हम और आप इससे हाथ धोना भी न पसंद करें, लेकिन काफी लंबे समय से अक्षरधाम सोसाइटी के लोगों को पीने के पानी के नाम पर यही गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस समस्या को ले कर उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक गुलाब सिंह और फिर उसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल तक फरियाद पहुंचाई, लेकिन किसी ने भी अब तक इनकी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया.
