दिल्ली पुलिस में ट्रांसफर: एक डीसीपी समेत 38 एसएचओ/इंस्पेक्टर बदले गए

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:02 PM IST

दिल्ली पुलिस में ट्रांसफर

दिल्ली पुलिस के डीसीपी एंटो अल्फोंस समेत 38 एसएचओ/इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के अलग-अलग विभागों में तैनात इंस्ट्रक्टर/ एसएचओ का भी तबादला किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सीनियर डिप्टी कमिश्नर एंटो अल्फोंस और 38 एसएचओ/ इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. डीसीपी नॉर्थ को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने का आदेश दिया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस के अलग-अलग विभागों में तैनात इंस्ट्रक्टर/ एसएचओ का भी तबादला किया गया है.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से 38 इंस्पेक्टर/एसएचओ का ट्रांसफर किया गया है. आदेश के अनुसार, रिठाला मेट्रो थाने के एसएचओ नरेंद्र खत्री और मायापुरी के एसएचओ मनोज कुमार को आर्थिक अपराध शाखा में भेजा गया है. जबकि राजौरी गार्डन के एसएचओ अनिल कुमार शर्मा को क्राइम ब्रांच में, राजा गार्डन मेट्रो थाने के एसएचओ बेगा राम को स्पेशल ब्रांच में और जाफराबाद के एसएचओ राजीव भारद्वाज को भी आर्थिक अपराध शाखा में भेज दिया गया है.


सुरेंद्र कुमार राणा को नेब सराय, गुरदेव सिंह को गोविंदपुरी, स्वरूप नगर के एसएचओ कन्हैया प्रसाद साहा को वसंत विहार, रवींद्र कुमार को पहाड़गंज, अनुज अग्रवाल को विजय विहार का एसएचओ बनाया गया है. आर्थिक अपराध शाखा की इंस्पेक्टर शिवानी मलिक को हौज खास थाने का एसएचओ बनाया गया है. वहीं आईजीआई पालम डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने के एसएचओ वीरेंद्र कुमार जैन को FRRO में भेज दिया गया है.



रवींद्र कुमार वर्मा को राजौरी गार्डन, शैलेंद्र सिंह को आदर्श नगर, अरुण कुमार पाल को राजा गार्डन, विनोद कुमार को रिठाला मेट्रो थाने, पूरण चंद यादव को महरौली, संजीव धोड़ी को IGI पालम डोमेस्टिक एयरपोर्ट, नरेश कुमार को स्वरूप नगर, के.एल. यादव को सदर बाजार, अजीत कुमार को कीर्ति नगर और संजय नेओलिया को न्यू अशोक नगर थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है.



मयूर विहार के एसएचओ विवेक कुमार त्यागी और महरौली के एसएचओ हरेंद्र सिंह को सिक्योरिटी विंग में भेज दिया गया है. चौथी बटालियान के इंस्पेक्टर घनश्याम को रंजीत नगर, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर अरुण वर्मा को पांडव नगर, द्वारका जिले के विनय सिंह गेहलोत को गोकलपुरी, साउथ डिस्ट्रिक्ट के इंस्पेक्टर रतन लाल को मायापुरी, सिक्योरिटी में तैनात इंस्पैक्टर बनवारी लाल को मयूर विहार, विजिलेंस यूनिट के मनोज कुमार अग्रवाल को राजेंद्र नगर, आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात उपेंद्र सोलंकी को करावल नगर और डीई सेल के इंस्पैक्टर सचिंद्र मोहन शर्मा को जाफराबाद थाने का एसएचओ नियुक्त किया गया है.


गोकुलपुरी के एसएचओ प्रमोद जोशी को आर्थिक अपराध शाखा में, राजेंद्र नगर के एसएचओ सतेंद्र मोहन मीणा को क्राइम ब्रांच में, करावल नगर के एसएचओ राम अवतार सिंह और कीर्ति नगर के एसएचओ देवेंद्र यादव को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में भेजा गया है. जबकि सदर बाजार के एसएचओ संजय सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी में और रंजीत नगर के एसएचओ समीर रावत को स्पेशल ब्रांच में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.