द्वारका में शराब तस्करों पर संयुक्त कार्रवाई, छह इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार, 4384 क्वार्टर जब्त

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 1:39 PM IST

delhi latest news

द्वारका में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कॉलोनियों से लेकर बॉर्डर पर पिकेट लगाकर पुलिस चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में द्वारका पुलिस ने छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

द्वारका में शराब तस्करों पर संयुक्त कार्रवाई

नई दिल्ली: द्वारका जिला की पुलिस अलग-अलग इलाकों में की गई कार्रवाई में 6 इंटरस्टेट सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 336 बोतल व्हिस्की के और 4384 क्वार्टर शराब के बरामद किए गए हैं. शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली 03 कार और एक स्कूटी को भी जब्त किया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों की पहचान अंकित, जितेंद्र सेन उर्फ रवि, मोहित अरोड़ा, चिंटू, सुजीत और रणवीर के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के बक्करवाला, मोहन गार्डन जाफरपुर, नजफगढ़, हरियाणा के बहादुरगढ़ और मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं. इन सभी को जिला के द्वारका सेक्टर 1 पुलिस, एंटी नारकोटिक्स सेल और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंची नाबालिग, पुलिस ने पति के खिलाफ रेप का केस किया दर्ज

पहले मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर सुभाष चंद की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो आइटीबीपी स्कूल सेक्टर 16B द्वारका के पास कार में शराब की खेप लेकर जा रहे थे. पुलिस ने वहीं पर उन्हें शराब के साथ दबोच लिया. पूछताछ में इनकी पहचान अंकित और जितेंद्र के रूप में हुई. उसके कब्जे से 48 कार्टून शराब बरामद किया गया. द्वारका नॉर्थ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. दूसरे मामले में द्वारका साउथ थाना के सेक्टर 1 पुलिस ने एक कार को सेक्टर 2 रेड लाइट के पास ट्रेप किया. उसमें सवार कार ड्राइवर से पूछताछ कर गाड़ी की चेकिंग की गई. गाड़ी से 34 कार्टून शराब बरामद किया गया. इनके खिलाफ द्वारका साउथ थाने में मामला दर्ज किया गया.

तीसरे मामले में जाफरपुर कला एसएचओ गिरीश कुमार की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार को पकड़ा. जो हरियाणा से दिल्ली की तरफ आ रहा था. उसकी पहचान सिंटू के रूप में हुई. उसके स्कूटी से 196 क्वार्टर शराब के बरामद किया गया. वहीं, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए काफी मात्रा में ब्रांडेड व्हिस्की और अवैध शराब की 30 पेटोयां बरामद की है. इस मामले में तस्करी में इस्तेमाल कार को भी जब्त किया गया है. पूछताछ में पता चला कि ये लोग हाई क्वालिटी व्हिस्की को काफी कम कीमत पर लोगों को मुहैया कराते थे. इन्हें छावला इलाके में ट्रैक किया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मनी ट्रांसफर सेंटर से सवा दो लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने संचालक पर चलाई गोली

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुजीत उर्फ सोनू के रूप में हुई और इस मामले में छाबड़ा थाने में एफ आई आर दर्ज करके इन्हें अरेस्ट कर लिया गया. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके एक और साथी रणवीर उर्फ ढिल्लों को गिरफ्तार किया, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था. उसके घर से शराब की 24 बोतल बरामद किया है. सुजीत दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है. उसके ऊपर पहले से बाबा हरिदास नगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.