एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस को कामयाबी, 26 शराब तस्कर सहित 11 महिलाएं गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:04 PM IST

चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन

दिल्ली पुलिस ने एमसीडी चुनाव से पहले शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 शराब तस्कर शराब तस्करों सहित 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10755 क्वार्टर अवैध शराब सहित तीन कार, दो स्कूटी और एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया है.

नई दिल्ली: द्वारका पुलिस ने चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में दस हजार क्वार्टर से ज्यादा शराब बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 26 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि शराब तस्करी में इस्तेमाल तीन कार, दो स्कूटी और एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया है. बरामद शराब में 10755 क्वार्टर, 24 बियर की केन और 27 बियर के बोतलों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि, आने वाले एमसीडी चुनाव को देखते हुए, दिल्ली के अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार इनकी धर-पकड़ के लिए लगी है. इसी क्रम में द्वारका पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भी इनके खिलाफ चलाये गए अभियान में तस्करों को गिरफ्तार कर शराब की बड़ी खेप बरामद की है.

एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस ने शराब तस्करों की किया गिरफ्तार

इसमें एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने जाफरपुर और बाबा हरिदास नगर में छापेमारी की और यहां से कई लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने कार में से भारी मात्रा में शराब बरामद की. द्वारका नॉर्थ के ककरोला विहार इलाके में भी पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा और शराब बरामद किया. इसके साथ पुलिस ने दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत जाफरपुर, बाबा हरिदास नगर और द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें: फायरिंग कर पेट्रोल पंप के मालिक से मांगे एक करोड़, दिल्ली पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार

वहीं एंटी नारकोटिक्स सेल ने बिंदापुर इलाके में सूचना पर छापा मारा और शराब की खेप को बरामद किया. वहां से भी काफी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की गई हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में आरती, अरुण, रामाकांत, दीपक, गीता देवी, विनीता, सुमित, पूजा, बबीता देवी, नवीन, आरती, मिथुन, बसंत, मानसिंह, मोहन, रानी, पूनम, आरती, राजकुमार, ममता, प्रेमा देवी, शिबू, राहुल, मुरारी लाल और मनीष उर्फ बादल आदि शामिल हैं. यह सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.